विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2015

पत्नी को डराने के लिए खुदकुशी का नाटक करने में गई जान

पत्नी को डराने के लिए खुदकुशी का नाटक करने में गई जान
प्रतीकात्मक चित्र
कोयंबटूर: कोयंबटूर में 50-वर्षीय एक शख्स अपनी पत्नी को डराने के लिए गले में फंदा लगाकर कुर्सी पर खड़ा हो गया, लेकिन कुर्सी गिर पड़ी, जिस वजह से फंदा कस गया और उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि हालांकि उसकी पत्नी और पड़ोसियों ने उसे नीचे उतारा और सरकारी अस्पताल लेकर गए। लेकिन उस पर इलाज का कोई असर नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई।

सुलुर निवासी सौंदरराजन एक निजी कंपनी में काम करते थे, और अक्सर घर देर से आते थे, जिस वजह से पति-पत्नी में झगड़ा होता था।

मंगलवार रात हुए झगड़े के बाद उसने पत्नी को धमकाया कि अगर उसने तंग करना बंद नहीं किया, तो वह खुदकुशी कर लेगा। पत्नी ने उसकी धमकी पर ध्यान नहीं दिया तो वह कुर्सी पर चढ़ा और पंखे से रस्सी बांधकर अपने गले में फंदा लगा लिया। पुलिस ने कहा कि कुर्सी गिर पड़ी और फंदा उसके गले में कस गया और उसका दम घुट गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खुदकुशी, आत्महत्या, कोयंबटूर, Suicide, Coimbatore, Suicide Drama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com