विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2022

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ झरने का अद्भुत Video, खूबसूरत नज़ारा देख लोग समझ बैठे ‘नियाग्रा फॉल्स’

वीडियो को नॉर्वे के पूर्व राजनयिक एरिक सोलहेम ने शेयर किया है, जिन्होंने इसका श्रेय रघु नाम के एक यूजर को दिया है. कैप्शन में लिखा है, "यह नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls) नहीं है."

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ झरने का अद्भुत Video, खूबसूरत नज़ारा देख लोग समझ बैठे ‘नियाग्रा फॉल्स’
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ झरने का अद्भुत Video

मानसून के मौसम में झरने सबसे खूबसूरत हो जाते हैं जब भारी बारिश प्रकृति की भव्यता को बढ़ा देती है. कर्नाटक के जोग फॉल्स का एक वीडियो इंटरनेट पर दिल जीत रहा है. कर्नाटक (Karnataka) में जोग फॉल्स (Jog Falls) सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, खासकर मानसून में.

वीडियो को नॉर्वे के पूर्व राजनयिक एरिक सोलहेम ने शेयर किया है, जिन्होंने इसका श्रेय रघु नाम के एक यूजर को दिया है. कैप्शन में लिखा है, "यह नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls) नहीं है ... यह भारत के कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित जोग फॉल्स है."

कई लोगों ने जोग फॉल्स की चौंकाने वाली तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए.

देखें Video:

वायरल वीडियो को ट्विटर पर लगभग 1.8 मिलियन व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने पोस्ट को री-ट्वीट भी किया.

यूजर्स को कमेंट सेक्शन में प्रकृति की सुंदरता और झरने की तारीफ करते देखा जा सकता है.

एक यूजर ने लिखा, "अरे बहुत सुंदर."

हाल ही में महाराष्ट्र के नानेघाट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें पानी का उल्टा प्रवाह दिखा.

इसने दो पहाड़ों के बीच गिरने से पानी नीचे गिरने के बजाय ऊपर की ओर जाते हुए दिखाया. नानेघाट में बारिश के साथ चली हवा ने मनमोहक दृश्य को संभव बना दिया.

वीडियो को भारतीय वन अधिकारी (IFS) सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया.

शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को ट्विटर पर अब तक 3.7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

पाकिस्तान बॉर्डर पर रोबोट करेगा निगरानी, 24 घंटे नजर रखेगा 'साइलेंट संतरी'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com