विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2015

16 लाख किमी दूर स्पेस में खींची गई पृथ्वी की यह शानदार तस्वीर!

16 लाख किमी दूर स्पेस में खींची गई पृथ्वी की यह शानदार तस्वीर!
NASA के DSCOVR द्वारा ली गई पृथ्वी की तस्वीर
अमेरिका के नासा ने अपने सैटलाइट से ली गई सूरज की रोशनी में नहाई पृथ्वी की बेहद खूबसूरत तस्वीर भेजी है। धरती से 16 लाख किलोमीटर दूर स्पेस में डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी (DSCOVR) द्वारा ली गई यह इमेज नासा ने हाल ही में रिलीज की है।

DSCOVR सैटलाइट दरअसल अर्थ पोलीक्रोमेटिक इमेजिंग कैमरा  (EPIC) से लैस है जिसने 6 जुलाई को यह तस्वीर ली है। EPIC कई वेवलेंथ में 10 अलग-अलग इमेजेस खींचता है। ये तस्वीरें वह इंफ्रारेड के करीब से लेकर अल्ट्रावॉयलेट रोशनी तक को कैप्चर करते हुए लेता है। इन तस्वीरों का अलग अलग तरह से एनालाइज किया जा सकता है।

पृथ्वी की यह शानदार तस्वीर देखकर अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने ट्वीट किया-
  नासा की तस्वीरों में हमारे ग्रह पृथ्वी पर मौजूद रेगिस्तान तक साफ साफ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा नदियों का बहाव और  बादलों का जटिल पैटर्न भी दिख रहा है। नासा के एडमिनिस्ट्रेटर चार्ली बोल्डन ने एक स्टेटमेंट में कहा-   DSCOVR द्वारा भेजी गई हमारे ग्रह की यह पहली तस्वीर अपने अपने में एकदम अलहदा है और स्पेस से धरती के ऑब्जरवेशन को लेकर कई जरूरी बातें खोलती है। नासा इस सैटलाइट द्वारा भेजी गई ऑबजर्वेशन्स के आधार पर धरती के ओजोन लेयर और वनस्पति ग्रोथ से जुड़े अध्ययन करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नासा, सैटलाइट, पृथ्वी, NASA, DSCOVR, Obama, ओबामा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com