महिलाओं का आज हर क्षेत्र में जलवा है. महिलाओं ने अपनी मेहनत और लगन से एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है. फिल्मों से लेकर फैशन तक, कॉरपोरेट सेक्टर से लेकर फैशन डिजाइनिंग तक हर क्षेत्र में महिलाएं, पुरुषों के साथ मिलकर अपना कदम जमा रही हैं. घर हो या ऑफिस हर जगह महिलाएं सफल हो रही हैं. भारत में कई ऐसी महिलाएं हैं, जो फैशन सेक्टर में एक नया बदलाव लेकर आई हैं. कृष्मा माया मंडालिया एक ऐसी ही सोशल मीडिया आइकन हैं. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की पूर्व छात्रा और ब्रिटेन में रहने वाली प्रतिभा कृष्मा माया मंडालिया ने अपनी शुरुआत बिल्कुल ज़ीरो से की थी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वो काफी एक्टिव हैं. वर्तमान में 32 हज़ार से ज़्यादा फॉलोवर्स सोशल मीडिया पर हैं. आए दिन सोशल मीडिया के ज़रिए वो लोगों को फैशन के बारे में बताती हैं. 2 बच्चों की मां होने के बावजूद भी वो बेहतरीन काम कर रही हैं.
फैशन के साथ-साथ वो बेकरी के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. उन्होंने माया डाहलिया केक नाम से एक बेहतरीन ब्रांड भी बनाया है. बेहतरीन बेकरी लोगों के लिए उपलभ्द करा रही हैं. लोगों को उनका ये आइडिया बहुत ही पसंद आ रहा है. प्रोफेशन लाइफ से जुड़ने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि बेकरी के क्षेत्र में कुछ किया जाए. उन्होंने अपनी दिल की बात सुनी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं