![पढ़ने का नहीं था दिल...स्टूडेंट ने गाया ऐसा गाना कुर्सी से नहीं उठ पाई मैडम, VIDEO हुआ वायरल पढ़ने का नहीं था दिल...स्टूडेंट ने गाया ऐसा गाना कुर्सी से नहीं उठ पाई मैडम, VIDEO हुआ वायरल](https://c.ndtvimg.com/2025-02/dv78dqh_viral-video_625x300_12_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Teacher and Student Viral Video: सोशल मीडिया घर से निकलकर दफ्तर के बाद अब स्कूलों तक जा पहुंचा है. शायद यही वजह है कि, इंटरनेट पर टीचर और स्टूडेंट्स की शानदार केमिस्ट्री वाले वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में कई महिला टीचर अपने छात्रों संग 'आह टमाटर बड़े मजेदार' पर रील बना चुकी हैं, तो कोई पनिशमेंट के नाम पर उनसे प्यार जता रही हैं. टीचर और स्टूडेंट्स के इन वीडियो में एक कंटेंट ऐसा भी वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र अपनी अध्यापिका को तंग करते नजर आ रहे हैं. यह वाकया कॉलेज और प्राइवेट स्कूलों में ज्यादा देखने को मिल रहा है. अब ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक स्टूडेंट अपनी टीचर के सामने बैठकर उनके लिए अपने ही अंदाज में गजल गा रहा है. छात्रों से भरी हुई क्लास में टीचर...गाना गा रहे इस छात्र को निहार रही हैं और छात्र हंस रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं.
छात्र ने टीचर के सामने गाया गाना (Teacher and Student Viral Video)
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि छात्रों से भरी क्लास में फ्रंट बेंच पर बैठा एक छात्र फरीदा खानुम की गजल 'आज जाने की जिद ना करो' को अपने शब्दों में कुछ इस तरह गा रहा है, जिसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. स्टूडेंट गा रहा है, 'आज पढ़ाने की जिद ना करो, यू हीं कुर्सी पर बैठे रहो, आज पढ़ाने की जिद ना करो'. वहीं, छात्र अपने साथी के गाने पर खूब ठहाके लगा रहे हैं और अध्यापिका की नजर बस अपने इस शरारती छात्र पर टिकी हुई है. इतना ही नहीं, इस छात्र ने इस गजल पर अपने गाने को पूरा किया और अंत तक अध्यापिका को कुर्सी से हिलने तक नहीं दिया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों का ज्यादातर ध्यान छात्र की गायिकी और अध्यापिका के रिएक्शन पर जा रहा है.
यहां देखें वीडियो
छात्र की गायिकी के फैन हुए लोग (Student Sings In front to Female Teacher)
अध्यापिका के सामने छात्र की सिंगिंग के इस वीडियो पर एक शख्स ने लिखा है, चाहे कुछ अंजाम हुआ हो, लेकिन भाई की आवाज में दम है'. दूसरे यूजर ने लिखा है, ग्रेट वॉयस, अपनी बात को कितने सुरीले ढंग में समझाया है, शानदार भाई'. तीसरे यूजर ने लिखा, वीडियो देख मजा आया और वॉयस तो बेहद ब्यूटीफुल है'. चौथे यूजर ने लिखा, भाई इतना सुरीला गाना नहीं गाना था, नहीं तो गड़बड़ हो जाएगी. वहीं, एक शरारती यूजर ने लिखा है, लगता है अध्यापिका भाई के सिंगिंग टैलेंट के चलते उसके प्यार में गिर गई है'. एक ने लिखा है, लगता है भाई आज अध्यापिका को अपने बस में करके ही रहेगा. अब छात्र-अध्यापिका के इस वीडियो पर लोग ऐसे ही चुटकी भरे कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. इस वीडियो का कमेंट बॉक्स लाफिंग, रेड हार्ड और तालियों के इमोजी से भर गया है.
ये भी पढ़ें:-पहाड़ पर मिली रहस्यमयी झोपड़ी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं