अगर एक पुलिस ट्रैफिक ऑफिसर सही वक्त पर छात्रा की मदद नहीं करता तो शायद छात्रा अपनी 10वीं की परीक्षा नहीं दे पाती. मामला कोलकाता का है जहां एक ट्रैफिक पुलिस सार्जेंट की मदद से एक छात्रा अपनी 10वीं की परीक्षा दे पाई. कोलकाता पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कर्मी की मदद से छात्र दसवीं बोर्ड का गणित का पेपर दे सकी. छात्रा सुमन अपना एडमिट कार्ड अपने घर पर भूल गई थी जिसके बाद छात्रा को परीक्षा केंद्र में दाखिल होने नहीं दिया जा रहा था. इसके बाद सुमन ने परीक्षा केंद्र के नजदीक कार्यरत ट्रैफिक पुलिस सार्जेंट चेतन्य मलिक को अपनी परेशानी के बारे में बताया.
'ताज' का दीदार करने के बाद इवांका ट्रंप ने Instagram पर शेयर की यह फोटो...
बता दें कि छात्रा का परीक्षा केंद्र जैसवाल विद्यामंदिर फोर गर्ल्स मणिकतल्ला में था और छात्रा का घर साहित्य परिषद स्ट्रीट पर खन्ना क्रॉसिंग के पास था. मलिक ने छात्रा की मां से संपर्क किया और छात्रा के घर जाकर उसका एडमिट कार्ड लेकर आए और छात्रा को उसका एडमिट कार्ड सौंप दिया.
जिसके चलते छात्रा को सही समय पर उसका एडमिट कार्ड मिल गया और वह पेपर दे पाई. छात्रा ने कहा, "मैं पुलिस सार्जेंट की उम्र भर शुक्रगुजार रहूंगी. मैं अपना पेपर अच्छे से दे पाई इसका सारा श्रेय उन्हीं को जाता है."