Hand Written Notes By Machine: अक्सर स्कूली बच्चे नोट्स बनाने और प्रोजेक्ट्स वर्क पूरा करने के लिए घंटों में पढ़ाई को अपना समय देते नजर आते हैं, लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो दूसरों से अपना होमवर्क कंप्लीट करवा लेते हैं. वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जो बदलते जमाने में शॉर्टकट का सहारा ले रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों को हैरत में डाल रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि, असली-नकली में फर्क करना मुश्किल है. यूं तो गूगल ने पहले ही रिसर्च वर्क को और भी बेहतर व आसान बना दिया है, यही वजह है कि अब कुछ बच्चे भी इसका फायदा उठाने में पीछे नहीं है, जैसा कि वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है.
यहां देखें वीडियो
Teachers: "We only accept handwritten work now because of Al'
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) July 8, 2023
Students: pic.twitter.com/QrmPsik3fi
वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, अब बच्चों को रिसर्च वर्क और असाइनमेंट लिखने के लिए ज्यादा मेहनत व घंटों समय निकालने की जरूरत नहीं है. यही वजह है कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में दिख रही मशीन के काम को देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों को अपनी ही आंखों पर भरोसा करना मुश्किल हो रहा है. वीडियो को तांसुंग यागेन नाम के अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'टीचर्स- हम सिर्फ हाथ से लिखा प्रोजेक्ट लेंगे AI के आने के बाद, इस पर बच्चों का जवाब.'
8 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2.5 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 26 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक किया है. महज 15 सेकंड के इस वीडियो में एक ऑटोमैटिक मशीन से पन्ने पर कुछ लिखा जा रहा है. इसके साथ ही डिवाइज की मदद से पन्नों को पलटा भी जा रहा है. इस गजब के एनवेंशन को देखकर टीचर भी असली-नकली में फर्क करने पर कंफ्यूज हो सकते हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये तो बहुत कूल इनवेंशन है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बच्चों को ये बहुत पसंद आएगा.'
ये भी देखें- Sky Full Of Stars: शिल्पा शेट्टी, जान्हवी कपूर और वरुण धवन एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं