विज्ञापन

Boys Hostel में सूटकेस में मिली लड़की, चेकिंग हुई तो खुल गई पोल, लोग बोले- छोरे ने तो हद ही पार कर दी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि, एक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर बॉयज हॉस्टल में लाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने लड़के की इस चाल को नाकाम कर दिया.

Boys Hostel में सूटकेस में मिली लड़की, चेकिंग हुई तो खुल गई पोल, लोग बोले- छोरे ने तो हद ही पार कर दी
सूटकेस में छिपाकर गर्लफ्रेंड को बॉयज हॉस्टल ले जाने के लिए लड़के ने भिड़ाया तिकड़म, गार्ड ने फेर दिया मंसूबों पर पानी

Girlfriend Suitcase Video: हरियाणा के सोनीपत स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, यहां एक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में बंद कर चोरी-छिपे बॉयज हॉस्टल में ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इस मोहब्बत के मंसूबे पर पानी तब फिर गया, जब सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी के चलते वह रंगे हाथ पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि, यह चोरी तब पकड़ी गई जब हॉस्टल के गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को सूटकेस से कुछ अजीब-सी आवाज सुनाई दी. अब सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

सूटकेस में जिंदा लड़की (Girlfriend in Suitcase)

वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी एक बड़े सूटकेस को खोलते हैं, जिसमें एक लड़की छिपी हुई होती है. यह वीडियो एक अन्य छात्र द्वारा रिकॉर्ड किया गया था और अब यह इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि, छात्र प्रेमिका को सूटकेस में छिपाकर बॉयज हॉस्टल के अंदर ले जाने की फिराक में था. इसी बीच हॉस्टल के गेट से गुजरते वक्त सूटकेस किसी चीज से टकराया, तभी अंदर से लड़की की चीख निकल गई. इस तरह गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को शक हो गया और जैसे ही सूटकेस की तलाशी ली गई. अंदर से एक लड़की बाहर निकल आई, जो उस स्टूडेंट की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने लिए मजे (OP Jindal University Suitcase Video)

यही नहीं इस अजीबोगरीब मामाले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और चुटकुलों की तो जैसे बाढ़ सी आ गई है. कुछ यूजर्स ने इस मामले को हास्यास्पद बताया, जबकि अन्य ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, आजकल सूटकेस के कई उपयोग हैं. एक अन्य ने टिप्पणी की, यह तो बॉलीवुड फिल्म का सीन लग रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, हमारे हॉस्टल में भी एक बार ऐसा हुआ था.

ये भी पढ़ें :- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: