विज्ञापन

Earthquake:सुबह-सुबह हिला दिल्ली-NCR, लोगों ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक

आज (सोमवार) सुबह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत कई इलाकों में लोगों की नींद तेज़ भूकंप के झटकों से खुली. सोशल मीडिया पर अब इस भूकंप से जुड़े और मीम्स तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Earthquake:सुबह-सुबह हिला दिल्ली-NCR, लोगों ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक
दिल्ली में भूकंप के तेज झटके, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

Delhi Earthquake Memes: सोमवार सुबह दिल्ली और एनसीआर के लोगों की नींद तेज़ भूकंप के झटकों से खुली. कई सेकंड तक धरती हिलती रही, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आएं. सुबह 5:36 बजे आए इस भूकंप से बेड, खिड़कियां और घर की कई चीजें हिलने लगीं. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत कई इलाकों में लोगों ने भूकंप को महसूस किया. इस बीच बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया का रुख किया. सोशल मीडिया पर अब इस भूकंप (earthquake today) से जुड़े और मीम्स तेजी से वायरल हो रहे हैं. 

यहां देखें पोस्ट

भूकंप से दहशत, लेकिन कोई नुकसान नहीं (Delhi Bhukamp Memes)

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, यह भूकंप 4.0 तीव्रता का था और इसका केंद्र दक्षिण दिल्ली के धौला कुआं स्थित दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ़ स्पेशल एजुकेशन के पास था. भूकंप सुबह 5:36 बजे पांच किलोमीटर की गहराई में आया, जिससे पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई.

तेज़ झटकों के कारण कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी तरह के नुकसान या जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली. कुछ लोगों ने बताया कि, भूकंप के दौरान तेज़ आवाज़ भी सुनाई दी, जिससे लोग और अधिक घबरा गए.  

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ (Strong Earthquake)

हर बार की तरह इस बार भी लोगों ने भूकंप के झटकों को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #earthquake ट्रेंड करने लगा. कई यूजर्स ने पंखे और झूमर हिलने के वीडियो पोस्ट किए, तो कुछ ने नींद खुलने पर अपनी मज़ाकिया प्रतिक्रिया साझा की.

एक यूजर ने लिखा, "सुबह-सुबह वर्कआउट करने की जरूरत ही नहीं पड़ी, भूकंप ने ही जगा दिया." वहीं, एक अन्य यूजर ने मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, "दिल्ली में ठंड कम हो रही थी, भूकंप ने जगा कर रजाई छोड़ने पर मजबूर कर दिया."

विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप के दौरान घबराने के बजाय शांत रहना चाहिए और किसी मजबूत जगह या टेबल के नीचे जाकर खुद को सुरक्षित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-पहाड़ पर मिली रहस्यमयी झोपड़ी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: