'बाहुबली' (Baahubali) को सुपरहिट बनाने वाले फिल्मकार एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) अब नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. बाहुबली के रिलीज के बहुत दिनों बाद राजामौली नई फिल्म को डायरेक्ट करते दिखे. सोमवार को जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और राम चरण (Ram Charan) के साथ अपनी अगली तेलुगू फिल्म की यहां शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. फिलहाल इस प्रोजेक्ट को आरआरआर (RRR) कहा जा रहा है, जिसमें पहली बार जूनियर एनटीआर और राम चरण साथ में काम कर रहे हैं. शूट के पहले दिन जूनियर एनटीआर और राम चरण ने एक्शन सीन शूट किया.
बाहुबली के बाद राजामौली बनाने जा रहे हैं 300 करोड़ की 'RRR', एक दूसरे को टक्कर देंगे ये दो Megastar
राजामौली ने ट्वीट किया, "आरआरआर की शूटिंग आज शुरू हो गई." फिल्म आधिकारिक रूप से 11 नवंबर को लॉन्च हुई और इसके उद्घाटन समारोह में मेगास्टार चिरंजीवी, दिग्गज फिल्मकार के. राघवेंद्र, प्रभास और राणा दग्गूबाती आदि सितारे शामिल हुए. 300 करोड़ रुपये की बजट वाली फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण भाइयों की भूमिका में नजर आएंगे. इस साल की शुरुआत में मीडिया से बातचीत के दौरान निर्माता डीवीवी दनय्या ने बजट की पुष्टि की थी.
करण जौहर ने 'बाहुबली' के डायरेक्टर को बताया देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार
ये पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. इस फिल्म के लिए अलग गांव बनाया गया है. जिसको सन 1920 का रूप दिया गया है. हाय वोल्टेज एक्शन सीन के लिए भी पूरी तैयारी कर ली गई है. जो हैदराबाद में शूट किए जाएंगे. खबरों के मुताबिक, फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है. वहीं बाहुबली का पहला पार्ट 180 करोड़ और दूसरा पार्ट 250 करोड़ में बना था.
बाहुबली के बाद राजामौली बनाने जा रहे हैं 300 करोड़ की 'RRR', एक दूसरे को टक्कर देंगे ये दो Megastar
RRR starts rolling today... #RRRShootBegins pic.twitter.com/l06UnGQX3Y
— rajamouli ss (@ssrajamouli) November 19, 2018
राजामौली ने ट्वीट किया, "आरआरआर की शूटिंग आज शुरू हो गई." फिल्म आधिकारिक रूप से 11 नवंबर को लॉन्च हुई और इसके उद्घाटन समारोह में मेगास्टार चिरंजीवी, दिग्गज फिल्मकार के. राघवेंद्र, प्रभास और राणा दग्गूबाती आदि सितारे शामिल हुए. 300 करोड़ रुपये की बजट वाली फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण भाइयों की भूमिका में नजर आएंगे. इस साल की शुरुआत में मीडिया से बातचीत के दौरान निर्माता डीवीवी दनय्या ने बजट की पुष्टि की थी.
करण जौहर ने 'बाहुबली' के डायरेक्टर को बताया देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार
इस फिल्म में मेगा पॉवर स्टार राम चरण और यंग टाइगर जूनियर एनटीआर लीड रोल में होंगे. ये फिल्म DVV Entertainment के बैनर तले बन रही है. बहुबली की तरह इस फिल्म में भी धमाकेदार एक्शन होगा. जिसके लिए रामचरण और जूनियर एनटीआर तैयार हैं. वो फिल्म के लिए परफेक्ट बॉडी के लिए जिम में पसीना बहा रहे हैं.
ये पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. इस फिल्म के लिए अलग गांव बनाया गया है. जिसको सन 1920 का रूप दिया गया है. हाय वोल्टेज एक्शन सीन के लिए भी पूरी तैयारी कर ली गई है. जो हैदराबाद में शूट किए जाएंगे. खबरों के मुताबिक, फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है. वहीं बाहुबली का पहला पार्ट 180 करोड़ और दूसरा पार्ट 250 करोड़ में बना था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं