विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2020

हाईवे पर आकर खड़ा हो गया हाथी, बस में सूंड डालकर दिनदहाड़े की केलों की लूट - देखें Viral Video

वीडियो ट्विटर पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां एक हाथी ने बस के अंदर सूंड डालकर दिनदहाड़े चोरी (Elephant Steal Food) की. उसने बस के अंदर सूड डालकर केलों को उठा लिया. मौका पाकर ड्राइवर ने गाड़ी को तेज दौड़ा लिया.

हाईवे पर आकर खड़ा हो गया हाथी, बस में सूंड डालकर दिनदहाड़े की केलों की लूट - देखें Viral Video
हाईवे पर बस रोककर हाथी ने की दिनदहाड़े चोरी, अंदर डाली सूंड और फिर... देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथियों के कई वीडियो वायरल होते हैं. हाथियों के कारण हाईवे पर काफी ट्रैफिक जाम रहता है. ऐसे कई वीडियो हैं, जहां हाथी गन्नों से लदे ट्रक को लूट लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां एक हाथी ने बस के अंदर सूंड डालकर दिनदहाड़े चोरी (Elephant Steal Food) की. उसने बस के अंदर सूड डालकर केलों को उठा लिया. मौका पाकर ड्राइवर ने गाड़ी को तेज दौड़ा लिया, नहीं तो हाथी फिर अंदर सूंड डाल देता. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान (IFS Officer Parveen Kaswan) ने शेयर किया है.

यह वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है. इसे श्रीलंका के कटारंगामा में बताया गया था. बस के सामने हाथी का बच्चा खड़ा हो गया था, इसलिए ड्राइवर को बस रोकना पड़ा था.

जैसे ही हाथी के सामने बस रुकती है, जंबो भोजन के लिए अपनी सूंड को खिड़की से सीधा अंदर डालता है. उसके बाद खाने चुराने के लिए सूंड घुमाने लगता है. पीछे बैठे यात्री हंस पड़ते हैं. आखिर में हाथी केलों को उठाने में सफल रहता है. जैसे ही हाथी को अपना 'टोल टैक्स' मिलता है, चालक तेजी से भाग जाता है.

वीडियो को 2018 में फिल्माया गया था. यह भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान द्वारा पोस्ट किए जाने के बाद ट्विटर पर वायरल होना शुरू हुआ. आईएफएस ऑफिसर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हाईवे पर दिनदहाड़े चोरी.'

देखें Video:

वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 2.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, साथ ही 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स और 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

कमेंट में प्रवीण कासवान ने लिखा कि यात्रियों को जंगली जानवरों को खाना नहीं देना चाहिए. इससे वो हाईवे पर आ जाते हैं और यात्रियों को परेशान करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कार के साथ भिड़ाया ऐसा तगड़ा जुगाड़, देख लोग बोले- भाई साहब ने तो वैगनआर को ही 'थार का रिश्तेदार' बना दिया
हाईवे पर आकर खड़ा हो गया हाथी, बस में सूंड डालकर दिनदहाड़े की केलों की लूट - देखें Viral Video
शख्स ने Amazon से खरीदी Tissot Watch, कंपनी ने भेज दी इस्तेमाल की हुई घड़ी, फिर एक्सचेंज में जो भेजा, हैरान रह गया कस्टमर
Next Article
शख्स ने Amazon से खरीदी Tissot Watch, कंपनी ने भेज दी इस्तेमाल की हुई घड़ी, फिर एक्सचेंज में जो भेजा, हैरान रह गया कस्टमर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com