विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2020

लॉकडाउन की वजह से घर में बैठे मशहूर कमेंटेटर ने पालतू कुत्तों के लिए की कमेंट्री, देखें Video

फेमस खेल कॉमेंटेटर एंड्रयू कॉटर(Andrew Cotter) जोकि बीबीसी(BBC) के लिए भी काम करते हैं. वह इन दिनों अपने कुत्तों के साथ ही खेलते हुए और इनपर कॉमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. 

लॉकडाउन की वजह से घर में बैठे मशहूर कमेंटेटर ने पालतू कुत्तों के लिए की कमेंट्री, देखें Video
अपने कुत्तों के ऊपर कमेंट्री करते हुए दुनिया के मशहूर कॉमेंटेटर का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस(Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरी दुनिया में होने वाले कई खेलों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में खेल से जुड़े लोगों के लिए भी यह समय काफी कठिनाई से बिता रहे हैं. लेकिन ऐसी स्थिति में भी कई लोग ऐसे हैं जो अपने काम को ही अपने मनोरंजन का साधन बना लेते हैं. जी हां फेमस खेल कमेंटेटर एंड्रयू कॉटर(Andrew Cotter) जो कि बीबीसी के लिए भी काम करते हैं. वह इन दिनों अपने कुत्तों के साथ ही खेलते हुए और इनपर कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. 

कॉटर ने अपने ट्विटर हैंडल से यह मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह दो लैब्राडोर डॉग के बीच खाने को लेकर रेस करवाते हुए कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं. जिस स्टाइल के लिए कॉटर पूरी दुनिया में जाने जाते हैं अपनी उसी भाषा शैली में बोलते हुए कॉटर ने यह विडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.  कॉटर इस वीडियो में कह रहे हैं कि 'मेबल द राइजिंग स्टार हैं के साथ-साथ पिछले साल के विजेता भी है. साथ ही वह इस खेल को लेकर कितने उत्साहित हैं इसका अंदाजा आप उन्हें देखकर लगा सकते हैं. लेकिन वहीं वह दूसरी तरफ 'टेल वेगिन' बेहद तनाव महसूस कर रहे हैं. कॉटर का यह वीडियो आपको इतना अच्छा लगेगा जिसे सुनने के बाद आप दोबोरा सुनने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

बताते दें कि कॉटर ने इस वीडियो को 27 मार्च को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था. और अब तक इसे 6.9 मिलियन से अधिक बार देख चुका है. साथ ही इस वीडियो को 2.5 लाइक और लोगों ने 66,000 से अधिक रीट्वीट किया है.

एक यूजर ने लिखा है 'टेल वैगिन इज द बेस्ट'. बेहद उम्दा कॉमेंट्री. साथ ही कई लोगों ने ट्विटर पर कई मजेदार कमेंट किये.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: