
10 years with dead mother Japan: जापान से आई एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. कोबे शहर के एक फ्लैट में पुलिस को एक 95 वर्षीय महिला का कंकाल मिला है, जिसे उसके ही बेटे ने पिछले 10 साल से टॉयलेट में छिपाकर रखा था, लेकिन जो बात इस कहानी को सबसे अलग बनाती है, वह है बेटे की मानसिक स्थिति और उसका अकेलापन.
मां की लाश के साथ 10 साल से रह रहा था बेटा (Man hides mother skeleton in toilet)
आरोपी ताकेहिसा मियावाकी, जिसकी उम्र 60 साल है, ने बताया कि उसकी मां की मौत करीब एक दशक पहले उसी फ्लैट के टॉयलेट में हुई थी, लेकिन सोशल एंजायटी यानी सामाजिक डर के कारण उसने ना किसी को बताया, ना पुलिस को फोन किया और ना ही अंतिम संस्कार किया. पुलिस को इस बात की भनक तब लगी जब एक सरकारी कर्मचारी ने सड़क पर लंगड़ाते हुए चल रहे मियावाकी को देखा. जब उससे उसकी मां के बारे में पूछा गया, तो उसने जवाब देने से इनकार कर दिया. संदेह होने पर फ्लैट की तलाशी ली गई और वहां कूड़े के ढेर के बीच टॉयलेट से एक कंकाल बरामद हुआ.
इस वजह से नहीं लगाया हाथ (Japan viral corpse story)
मियावाकी ने स्वीकार किया कि उसकी मां की मृत्यु टॉयलेट में ही हो गई थी और वह समझ गया था कि वो अब नहीं रहीं, लेकिन मानसिक अस्थिरता और सामाजिक भय ने उसे पूरी तरह जकड़ लिया था. उसने कहा, मैं जानता था मां मर चुकी हैं, लेकिन मैं किसी को नहीं बता सका. मैं पुलिस को फोन नहीं कर पाया, न डॉक्टर को बुलाया. बस उन्हें वैसे ही छोड़ दिया. इस घटना ने जापानी समाज में बढ़ते अकेलेपन और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को उजागर किया है.
10 साल से शव के साथ (Weird news from Japan)
मियावाकी बेरोजगार है और समाज से पूरी तरह कटा हुआ जीवन जी रहा था. डीएनए टेस्ट से यह पुष्टि हुई है कि शव उसकी मां का ही है और किसी तरह की हत्या के सबूत नहीं मिले हैं. यह कहानी एक तरफ जहां चौंकाती है, वहीं दूसरी तरफ गंभीर सवाल खड़े करती है...क्या आज का समाज किसी इंसान को इतना अकेला कर सकता है कि वह अपनी मां के शव के साथ एक दशक बिता दे?
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं