आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI Images) वाली तस्वीर और ऑप्टिकल वाली इमेज (Optical Images) को देखने के बाद हम चौंक जाते हैं. दरअसल, इन तस्वीरों की जो सच्चाई होती है, वो काफी ज़रा हटके होती है. अभी हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक महिला मौजूद है. ध्यान से देखने के बाद कबी आपको मुस्कुराते हुए नज़र आएगी तो कभी उदास. आखिर ये कैसे संभव हो पाया है. इस तस्वीर में एक सच्चाई (Know the Details of This Image) भी छिपी है. आपको बस 10 सेकंड में पहचानना है. वैसे इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट्स कर सच्चई के बारे में बता रहे हैं.
पहले तस्वीर को देखिए
इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शेयर किया गया है. इस तस्वीर को AlihanTürkücü नाम के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को 23 लाख से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर 1 हज़ार से ज़्यादा लोगों के कमेंट देखने को मिल रहे हैं.
इस तस्वीर की खासियत ये है कि कभी ये मुस्कुराती हुई नज़र आएगी तो कभी उदास. ऐसे में अगर आपको मुस्कुराती हुई लड़की नज़र आती है तो आप काफी पॉजिटिव हैं. ज़िंदगी को आप अच्छे से ट्रीट करते हैं. अगर आफको उदास लड़की की तस्वीर नज़र आती है तो आप नकारात्मक स्वभाव के हैं. आपको जल्दी ही पॉजीटिविटी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं