
तस्वीर सौजन्य : Design You Trust/W Magazine
दुनिया की लोकप्रिय हस्ती में से एक एंजेलीना जोली की कुछ ऐसी तस्वीरें हैं जिन्हें देखकर आपको उनकी शख्सियत का एक अलग ही पहलू नज़र आएगा। एंजेलीना जोली का वो रूप जिसमें वह खिलखिलाकर हंस रही हैं, बच्चों की तरह चेहरे बना रही हैं और सुपरस्टार की छवि से कोसों दूर दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों की सबसे खास बात यह है कि इन्हें उनके पति और हॉलीवुड के नामी अभिनेता-निर्माता ब्रैड पिट ने खींचा है।
इन तस्वीरों को नवंबर 2008 में रिलीज़ किया गया था जब W Magazine ने ब्रैड पिट को कमिशन किया था। मैगेज़ीन ने ब्रैड से साउथ फ्रांस स्थित अपने घर में परिवार के साथ बिताए जाने वाले पलों को कैमरे में कैद करने के लिए कहा था। मैगेज़ीन की माने तो उस दौरान ब्रैड एक शौकिया फोटोग्राफर थे लेकिन इसके बावजूद वह जानते थे कि उन्हें तस्वीरों से क्या चाहिए। पत्रिका के क्रिएटिव डायरेक्टर डेनिस फ्रीडमैन का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ब्रैड की तस्वीरों इतनी खूबसूरती और अपनापन निकलकर आएगा।
आप भी देखिए एंजेलीना को ब्रैड पिट के नज़रिए से...
(सभी तस्वीरें Design You Trust/W Magazine के सौजन्य से)








इन तस्वीरों को नवंबर 2008 में रिलीज़ किया गया था जब W Magazine ने ब्रैड पिट को कमिशन किया था। मैगेज़ीन ने ब्रैड से साउथ फ्रांस स्थित अपने घर में परिवार के साथ बिताए जाने वाले पलों को कैमरे में कैद करने के लिए कहा था। मैगेज़ीन की माने तो उस दौरान ब्रैड एक शौकिया फोटोग्राफर थे लेकिन इसके बावजूद वह जानते थे कि उन्हें तस्वीरों से क्या चाहिए। पत्रिका के क्रिएटिव डायरेक्टर डेनिस फ्रीडमैन का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ब्रैड की तस्वीरों इतनी खूबसूरती और अपनापन निकलकर आएगा।
आप भी देखिए एंजेलीना को ब्रैड पिट के नज़रिए से...
(सभी तस्वीरें Design You Trust/W Magazine के सौजन्य से)








NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एंजेलीना जोली, ब्रैड पिट, ब्रैड और एंजेलीना का परिवार, डबल्यु मैगेज़ीन, Angelina Jolie, Brad Pitt, W Magazine