विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2023

Video: खाना समझकर प्लास्टिक का पाइप निगल गया सांप! शख्स ने किया रेस्क्यू

Snake Viral Video: वीडियो में एक शख्स को सांप का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि, सांप बड़ी ही मुश्किल से अपने मुंह से निगले गए प्लास्टिक के टुकड़े को बाहर निकाल रहा है, जिसे उसने खाना समझकर निगल लिया था.

Video: खाना समझकर प्लास्टिक का पाइप निगल गया सांप! शख्स ने किया रेस्क्यू

Snake Rescue Viral Video:  सोशल मीडिया पर अक्सर वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियोज सामने आते रहते हैं. इनमें सबसे ज्यादा सांपों के वीडियोज लोग देखना पसंद करते हैं. इन वीडियोज में कभी सांप को गुस्से में फन फैलाए देखा जाता है, तो कभी बच्चे, सांप के साथ खेलते नजर आते हैं. वहीं अन्य कुछ वीडियोज में दो सांपों के बीच की लड़ाई यूजर्स के भी होश उड़ा देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक सांप खाना समझकर एक बड़े से प्लास्टिक को निगल लेता है, इसके बाद जो होता है, उसे देखकर आपकी भी हालत खराब हो जाएगी.

यहां देखें वीडियो

हाल ही में वायरल सांप के इस वीडियो में एक शख्स को सांप का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक सांप को रेस्क्यू करने के बाद शख्स सांप के पेट से किसी चीज को निकालते नजर आ रहा है. यूं तो कई बार सांप जाने-अनजाने कुछ ऐसी चीज निगल लेते हैं, जिसे पचा पाने की कोशिश भी करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, सांप उल्टी करते हुए उस चीज को अपने मुंह से निकालने की कोशिश कर रहा है, जिसे वो खाना समझकर निगल गया था. वीडियो में आगे दिखाई दे रहा है कि, कड़ी मशक्कत के बाद सांप कैसे अपने मुंह से निगले गए प्लास्टिक के टुकड़े को बाहर निकाल रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को snake_naveen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 3.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं, जबकि 68 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rescue, Snake Rescue Viral Video, Snake Viral Videos, Saanp Ka Video, सांप, सांप अटैक, सांप ने निगल ली प्लास्टिक की पाइप, King Cobra Snake