सोशल मीडिया पर सांप के बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हे देखकर हम हैरान रह जाते हैं और कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हम अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाते. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा. आपने अबतक जब भी सांप को देखा होगा तो सांप को रेंगते हुए ही देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी सांप को खड़े हुए देखा है. अगर नहीं देखा तो ये वीडियो देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खपड़ैले की छत पर एक काफी लंबा चौड़ा सांप रेंग रहा है. फिर आप देखेंगे कि वो धीरे-धीरे अपना फन उठाए खड़ा हो रहा है. कुछ ही पल में आप देखेंगे कि सांप हवा में बिना किसी सहारे के बिल्कुल सीधा खड़ा हो गया है और फिर वो आगे जाकर पेड़ पर चढ़ने लगता है.
देखें Video:
सांप को इस तरह खड़े हुए देखकर हर कोई हैरान रह गया. किसी को भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा. वीडियो को इंस्टाग्राम पर snakes_of_india नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं और लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. किसी को भी सांप को इस तरह खड़े देखकर यकीन नहीं हो रहा है. क्या आपने कभी सांप को ऐसे खड़े हुए देखा है?
ऐसी होती है फाल्गुनी पाठक की गरबा नाइट, मुंबई के बोरिवली मैदान में जुटे 22 हजार लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं