विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2018

छोटे से सांप ने अपने से दोगुने बड़े नाग की गर्दन पकड़ लगाई पटखनी, याद आया नगीना फिल्म का सीन

सांपो के संरक्षण पर काम करने वाले सुजीत कुमार मोहंती ने इस नजारे को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया.

छोटे से सांप ने अपने से दोगुने बड़े नाग की गर्दन पकड़ लगाई पटखनी, याद आया नगीना फिल्म का सीन
ओडिशा के कोरापाट में यह नजर कैद किया गया है.
नई दिल्ली: कई बार आपने देखा होगा कि बड़े सांप छोटे सांपों को निगल जाते हैं. लेकिन इस बार कैमरे की नजरों में हैरान कर देने वाला नजारा कैद हुआ है. जहां 3 फुट के सांप ने अपने से दोगुने बड़े सांप की गर्दन जकड़ ली और उसको हार मानने के लिये मजबूर कर दिया. यह नजारा ओडिशा के कोरापुट जिले में कैद में हुआ है जहां पर एक छोटे से सांप ने बड़ी बहादुरी से एक विषैले सांप ( रैट स्नैक) पर हमला बोल दिया. बड़ा सांप इसको शिकार बनाने के लिये आया था. जिस जगह पर यह लड़ाई हो रही थी वहां मौजूद लोगों ने जीवों को संरक्षण के लिये काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सूचना दी तो वहां पहुंचे ये लोग यह नजारा देख दंग रह गये. इनका कहना था कि ऐसा पहली बार देखा गया है कि एक छोटा सांप अपने से दोगुने बड़े सांप को पटखनी दे रहा है. 

कैमरे में कैद किया गया नजारा

via GIPHY

सांपो के संरक्षण पर काम करने वाले सुजीत कुमार मोहंती ने इस नजारे को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. स्नैक हेल्पलाइन के संस्थापक शुभेन्द्र मलिक ने बताया कि छोटा सांप बेहद फुर्तीला था और उसने बड़ी मजबूती से बड़े सांप की गर्दन पकड़ रखी थी जिससे वह एकदम लाचार हो गया था. 

वीडियो :  रिहायशी इलाक़ों में बारिश के साथ आए सांप...​

हालांकि बाद में दोनों सांपो छुड़ाकर अलग कर दिया. थोड़ी देर और हो जाती तो बड़ा सांप दम तोड़ देता.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com