विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2014

भविष्य जानने के लिए भीलवाड़ा नाथू लाल के पंडित के पास पहुंचीं स्मृति ईरानी

पंडित नाथू लाल के समक्ष केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी

नई दिल्ली:

तेजी से राजनीति की सीढ़ियां चढ़कर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री बनने वाली स्मृति ईरानी देश की भावी राष्ट्रपति होंगी। जी हां, यह भविष्यवाणी नहीं, बल्कि भृगुसंहिता आधारित कारोई के बड़े भविष्यवक्ता पंडित नाथू लाल की है जिनसे अपना भविष्य जानने ईरानी भीलवाड़ा जिले के कारोई गांव पहुंची थीं।

ईरानी के इस कदम की आलोचना भी चारों ओर से शुरू हो गई है। वहीं, इस घटना पर सफाई देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि ये मीडिया की जिम्मेदारी नहीं है कि मैं अपने निजी जीवन में क्या करती हूं। उन्होंने हेडलाइंस में खबर दिखाने के लिए मीडिया का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि आपकी टीआरपी में मेरा सहयोग है। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना...

स्मृति ईरानी इससे पहले भी तीन बार कारोई आकर अपना भविषय जान चुकी हैं। अपने परिवार सहित कारोई आई ईरानी ने तो मीडिया से कोई बात नहीं कर इसे अपनी निजी यात्रा बताया। मगर भविष्य वक्ता पंडित नाथू लाल व्यास ने मिडिया से बात करते हुए ईरानी के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी की है।

पंडित नाथू लाल का यह भी कहना है की उन्होंने पूर्व में भी ईरानी को कहा था की वह लोकसभा चुनाव चाहे हारे या जीते मगर केंद्र में मंत्री बनेगी जो सही सिद्ध हुई है और तब ईरानी ने कहा था कि आपकी यह भविष्यवाणी सही निकली तो में कारोई आऊंगी। इसलिए वे यहां आई हैं।

पंडित नाथू लाल ने यह भी कहा की ईरानी अभी राष्ट्रपति नहीं बनना चाहती हैं, मगर उनके तीन से पांच साल में यह योग बन रहा है।

भृगुसंहिता आधारित भविष्य वक्ता पंडित नाथू लाल के यहां राजस्थान की तत्कालीन राजयपाल प्रतिभा पाटिल भी अपना भविष्य जानने आई थीं। तब इन्होंने उच्च पद प्राप्ति की भविष्यवानी की थी और पाटिल राष्ट्रपति बनी थीं।

कारोई में अपना भविष्य जानने देश के कई प्रमुख राजनीतिज्ञ आ चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
भविष्य जानने के लिए भीलवाड़ा नाथू लाल के पंडित के पास पहुंचीं स्मृति ईरानी
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com