विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2021

Game of Thrones को मिस कर रही हैं स्मृति ईरानी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया Funny Video, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

अगर आप भी 'गेम ऑफ थ्रोन्स' शो को मिस करते हैं, तो मंत्री स्मृति ईरानी का हाल ही में इंस्टाग्राम में शेयर किया गया ये पोस्ट आपके दिल को गुदगुदाएगा.

Game of Thrones को मिस कर रही हैं स्मृति ईरानी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया Funny Video, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन
Game of Thrones को मिस कर रही हैं स्मृति ईरानी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया Funny Video

गेम ऑफ थ्रोन्स Game of Thrones (GOT), एक अमेरिकन काल्पनिक ड्रामा (American fantasy series) है जिसे दुनिया भर के लोग खूब पसंद करते हैं.लगता है केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भी उनमें से एक हैं, जो इस फेंटेसी ड्रामा की फैन हैं. अगर आप भी 'गेम ऑफ थ्रोन्स' शो को मिस करते हैं, तो मंत्री स्मृति ईरानी का हाल ही में इंस्टाग्राम में शेयर किया गया ये पोस्ट आपके दिल को गुदगुदाएगा.

 केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गेम ऑफ थ्रोन्स के इस वीडियो के साथ जो कैप्शन दिया है वो बेहद मज़ेदार है. उन्होंने लिखा- 'Jon Snow comes back from the dead Cersei - atyachari Saas resulting in Sansa Bachao Abhiyan.' ' गेम ऑफ थ्रोन्स' के इस वीडियो को शेयर करते हुए स्मृति ईरानी ने लोगों से पूछा, और कौन ' गेम ऑफ थ्रोन्स ' को मिस करता है? अपना हाथ उठाओ.

इस वीडियो में शो के परदे के पीछे का कुछ अंश दिखाया गया है. बैकग्राउंड रेटिंग, थिंक अबाउट ड्रैगन, और वॉकिंग द वायर वीडियो को और भी मनोरंजक बना रहा है. अब तक 50 हज़ार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.

देखें Video:

वीडियो को देखने वालों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. वीडियो पर लोगों के कई कॉमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. इंस्टाग्राम यूजर ने स्मृति ईरानी के पुराने शो, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का जिक्र करते हुए लिखा, 90 के दशक के बच्चों के लिए मरने के बाद मिहिर की वापसी से ज्यादा रोचक और कुछ भी नही हो सकता. एक यूजर ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को अपना प्यार बताया, तो एक यूजर ने स्मृति ईरानी को कूलेस्ट मिनिस्टर ऑफ इंडिया का टैग दे दिया.

स्मृति ईरानी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये अपने फॉलोअर्स से मज़ाक करती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी के ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो भी चर्चा का विषय बनी हुई है .हाल ही में सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी के साथ मनीष पॉल ने अपनी एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में स्मृति ईरानी फैट से फिट हो गई हैं. फोटो में स्मृति ईरानी को देखकर लग रहा है कि लॉकडाउन में उन्होंने खुद की फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com