विज्ञापन

स्मृति ईरानी के साथ मिस इंडिया की फाइनलिस्ट थी ये एक्ट्रेस, आज निभा रही हैं तुलसी विरानी की बहू का किरदार

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तुलसी विरानी की बहू का किरदार निभा रही एक्ट्रेस गौरी प्रधान संग स्मृति ईरानी ने फोटो शेयर की है, जो वायरल हो रही है. 

स्मृति ईरानी के साथ मिस इंडिया की फाइनलिस्ट थी ये एक्ट्रेस, आज निभा रही हैं तुलसी विरानी की बहू का किरदार
क्योंकि सास भी... में सास बहू बनेंगी स्मृति ईरानी और गौरी प्रधान
नई दिल्ली:

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन में स्मृति ईरानी की तुलसी के रूप में वापसी होने जा रही है. हाल ही में आए प्रोमो में हमने तुलसी की यात्रा को उसकी नजरों से देखा. वहीं शो में उनके परिवार की भी झलक देखने को मिली. लेकिन इसी बीच स्मृति ईरानी ने अपनी ऑनस्क्रीन बहू के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह एक्ट्रेस उनके साथ मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. दरअसल, यह फोटो एक्ट्रेस गौरी प्रधान की हैं, जो स्मृति ईरानी और पति हितेन तेजवानी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. 

तस्वीर में स्मृति ईरानी को तुलसी के लुक में देखा जा सकता है. जबकि गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी भी शो में अपने लुक में ही नजर आ रहे हैं. स्मृति ईरानी ने इस फोटो को रिशेयर किया और लिखा, यह एसोसिएशन 1998 से चली आ रही है. कितने लोग जानते थे कि गौरी और मैं एक ही बैच में मिस इंडिया की फाइनलिस्ट थीं और फिर क्योंकि में हम सास बहू बन गए. इस फोटो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. 

smriti irani

smriti irani
Photo Credit: smriti irani

गौरतलब है कि एक हालिया इंटरव्यू में अर्णब गोस्वामी ने स्मृति ईरानी से जब उनके किरदार तुलसी के बारे में पूछा, तो एक्ट्रेस ने कहा,  "मैदान-ए-जंग में कई सिपहसालार शहीद होते हैं, कई हारते हैं... लेकिन अपना ओहदा ऐसा बनाओ युद्धभूमि पर, कि थोड़ा सा धक्का भी लगे तो घमंड दुश्मन को आए कि देखो, उसे धक्का मारा था !” यह जवाब उसी जज़्बे और मज़बूती को दर्शाता है, जिसके लिए स्मृति ईरानी हमेशा जानी गई हैं. 

गौरतलब है कि 29 जुलाई से स्टार प्लस पर क्योंकि सास भी बहू थी स्ट्रीम होने वाला है, जिसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रह हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com