केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Imrani) ने इस बार इंस्टाग्राम पर राजस्थानी मॉडल निशा यादव (Nisha Yadav) को दुनिया से मिलवाया. जो लेक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) में मॉडलिंग कर रही थीं. स्मृति ईरानी ने निशा यादव से बात कीं, जो मॉडल होने के साथ-साथ वकील भी हैं. उनकी स्टोरी सुनकर सभी हैरान हैं. उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी सभी का दिल जीत रही है. स्मृति ईरानी वीडियो में कह रही हैं- 'वैसे तो लेक्मे फैशन वीक में हमें चमचमाते चहरे नजर आते हैं. मैं पहली बात लेक्मे फैशन वीक में हिंदी बोल रही हूं. यहां लोग पटर-पटर इंग्लिश बोले रहे हैं. मैं चाहती थी कि आप सब मिले निशा यादव से, इनकी हाइट है 5'11. निशा के बारे में कुछ खास है. ये सिर्फ एक मॉडल नहीं, बल्कि इन्होंने अपनी लॉ का दूसरा साल पूरा किया है. तीसरा साल चल रहा है. दिल्ली में प्रैक्टिस कर रही हैं और लैक्मे फैशन वीक में चल रही हैं.'
स्मृति ईरानी ने खाया साउथ इंडियन खाना, फिर लिखा- 'अगर आप सोच रहे हैं...'
उन्होंने आगे कहा- 'निशा के बारे में एक खास बात और... 6 किलोमीटर हर रोज चलती थीं ताकी स्कूल जाकर पढ़ सकें. जयपुर की ये लड़की फैशन की दुनिया में बहुत बड़ा नाम बनने जा रही है. मेरी तरफ से ऐसी बेटियों को बहुत-बहुत बधाई.' साथ ही स्मृति ईरानी ने निशा से कहा- 'थोड़ा वजन बढ़ाओं.' जिसके बाद निशा भावुक हो गईं और उनके आंसू आ गए. जिसके बाद ईरानी ने उनको गले लगा लिया.
स्मृति ईरानी ने फोटो डालकर दिया गाने का HINT, कहा- 'कौन सा गाना है बताइए...'
देखें VIDEO:
निशा ने उनको कहा- 'मैम मैंने शादी नहीं की, घरवालों ने घर से निकाल दिया. उनकी बहनों ने सपोर्ट किया तो उनको भी बाहर निकाल दिया गया.' जिसके बाद निशा ने बताया कि बाद में उनके पिता ने उनको अपना लिया और बाद में उन्होंने भी सपोर्ट किया.
निशा की चार बहनें हैं जो अच्छी जॉब कर रही हैं. उन्होंने बताया कि उनकी एक बहन आईएएस ऑफीसपर हैं. एक बहन पुलिस डिपार्टमेंट में, तीसरी सॉफ्टेवयर इंजीनियर और चौथी बहन प्रोफेसर हैं. जिसके बाद स्मृति ईरानी भावुक हो गईं और कहा- 'इसका मतलब है बेटियों की शादी तब जब पढ़ाई पूरी हो, जब बालिक हों और जब उनकी इच्छा हो.'
इस वीडियो को 23 अगस्त को शेयर किया गया था. जिसको 1.6 लाख व्यूज मिल चुके हैं. 37 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले और लोगों ने कमेंट कर निशा की खूब तारीफ की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं