केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के बीच स्पेशल बॉन्डिंग है. दोनों के वीडियो और फोटो सामने आते रहते हैं. महाराष्ट्र चुनावों में वोटिंग करने के लिए स्मृति ईरानी मुंबई पहुंची थीं, जहां वो एकता कपूर के बेटे रवि कपूर (Ravie Kapoor) से मिलीं. वो रवि के लिए गिफ्ट लाई थीं. वो उनके लिए खूब किताबें लाईं थी. स्मृति (Smriti Irani) रवि को किताबें खोलकर पढ़ाने लगीं. ये वीडियो एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, जो काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: TikTok वीडियो बना रही थी लड़की, पीछे से निकली परछाई, देखकर डर गए लोग, बोले- 'भूत आया...' देखें Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्मृति ईरानी उनको रंगों की पहचान कराती हैं. इस पर पीछे से एकता कहती हैं, ''जिस चीज की ट्रेनिंग आपकी मासी दे रही हैं, वो आपकी मम्मी नहीं देंगी. स्मृति कितनी सारी बुक्स लाए हो. क्या तुम इसको इंटेलेक्चुअल बनाओगे.'' इसके बाद एकता किताबों को दिखाती हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में 'मासी ड्यूटी' लिखा.
ये भी पढ़ें: बच्चे के पास रात को सोता दिखा 'भूत का बच्चा', मां देखकर हुई हैरान, आखिर में निकला...
देखें VIDEO:
स्मृति और एकता के बीच काफी सालों की दोस्ती है. स्मृति ईरानी ने एकता के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम किया था. शो में उन्होंने लीड रोल निभाया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इस शो की वजह से स्मृति ईरानी को 'टीवी की बहू' जाने लगा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं