
भोपाल की इस सोसाइटी के अंदर धूम्रपान पूरी तरीके से वर्जित है. तस्वीर: प्रतीकात्मक है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यहां स्मोकिंग करते पकड़े जाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है.
यहां रहने वाले लोगों ने ही इस नियम को सख्ती से लागू करवा रहे हैं.
लोगों के आपसी सहयोग से ही ग्रीन सोसाइटी में ये संभव हुआ है.
सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि यह सोसाइटी शुरू से ही स्मोकिंग फ्री है. पिछले कुछ समय से यहां रहने वाले कुछ लोग इस नियम को तोड़ रहे थे. इसलिए उनपर जुर्माना लगाया गया. उन्होंने कहा कि इस सोसाइटी में रहने के लिए स्मोकिंग छोड़ना जरूरी है. सोसाइटी के सचिव शेखर महेश्वरी ने कहा कि यहां रहने वाला कोई शख्स बाहर जाकर अगर स्मोकिंग करता होगा तो वह इसपर कुछ नहीं कर सकते, लेकिन सोसाइटी के अंदर स्मोकिंग किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाता है.
उन्होंने बताया कि यहां स्मोकिंग करते पकड़े जाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है. सोसाइटी के दूसरे सदस्य कहते हैं कि धूम्रपान मुक्त कॉलोनी बनाने के लिए लोगों को खुद से प्रयास करना होगा, वरना यह संभव नहीं है. लोगों के आपसी सहयोग से ही ग्रीन सोसाइटी में ये संभव हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं