
Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बेहतरीन वीडियो वायरल होते हैं. कुछ वीडियो बहुत ही प्यारे होते हैं. वहीं कुछ वीडियो को देखने के बाद हमें अच्छा लगता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा कई पक्षियों को स्टिक की मदद से भोजन करा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट पर लोगों ने बहुत ही ज़्यादा प्यार दिखाया है. 15 लाख से ज़्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें
36 सेकेंड के इस वीडियो में शख्स ने बना दी मां दुर्गा की लाइव पेंटिंग, देखने वाले देखते ही रह गए ये कलाकारी
बेटा खेल नहीं सकता था तो मां ने अपना सहारा देकर फुटबॉल खेलने दी, वीडियो देख कहेंगे- मां जैसी कोई नहीं
जिद्दी कोबरा की जिद के आगे ना चली परिवार की मनमानी, दरवाजे पर फन फैला कर खड़ा रहा, घर वाले अलमारी पर रहे
देखें वायरल वीडियो
“Kindness is giving hope to those who think they are all alone in this world.” pic.twitter.com/NjlZjvxGG1
— Vala Afshar (@ValaAfshar) February 5, 2023
वायरल वीडियो को देखने के बाद आफ समझ ही गए होंगे कि बच्चे को भगवान का रूप क्यों कहते हैं. बच्चे का दिल एक दम साफ होता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपने भोजन से पक्षियों को खाना खिला रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है.
यह वीडियो पिछले साल भी वायरल हुआ था. ये है ही इतना प्यारा कि सभी लोग इस वीडियो पर अपना दिल दे बैठेंगे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @ValaAfshar नाम के यूज़र ने शेयर किया है. करीब 15 लाख लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारा और शानदार वीडियो है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इससे प्यारा वीडियो मैंने नहीं देखा है.