लंदन:
महारानी विक्टोरिया की शादी के केक का एक टुकड़ा यहां एक नीलामी में 1,500 पौंड में बिका. केक का यह टुकड़ा 19वीं सदी का था. महारानी विक्टोरिया ने 1840 में राजकुमार अल्बर्ट से शादी की थी. यह केक तब का है. जर्सी के संग्रहक डेविड गेंसबरो रॉबर्ट्स ने केक का यह टुकड़ा बेचा.
केक के साथ एक उपहार बॉक्स भी बेचा गया, जिस पर 'द क्वींस ब्राइडल केक बकिंघम पैलेस, दस फरवरी, 1840' लिखा हुआ था. शाही मुहर के साथ महारानी विक्टोरिया के हस्ताक्षर वाला एक कागज भी बेचा गया.
बीबीसी की खबर के अनुसार नीलामी करने वाली कंपनी क्रिस्टीज ने लंदन में नीलामी की. इसमें राजशाही का छोटा-मोटा सामान, टाइटेनिक जहाज की चाबियां और विंस्टन चर्चिल का हैट भी बेचे गए. महारानी विक्टोरिया के अंत:वस्त्र भी 16,250 पौंड में बेचे गए.
रॉबर्ट्स की आयु इस समय 70 वर्ष से अधिक है और उन्होंने अपना पूरा जीवन दुर्लभ वस्तुओं के संग्रहण में गुजारा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
केक के साथ एक उपहार बॉक्स भी बेचा गया, जिस पर 'द क्वींस ब्राइडल केक बकिंघम पैलेस, दस फरवरी, 1840' लिखा हुआ था. शाही मुहर के साथ महारानी विक्टोरिया के हस्ताक्षर वाला एक कागज भी बेचा गया.
बीबीसी की खबर के अनुसार नीलामी करने वाली कंपनी क्रिस्टीज ने लंदन में नीलामी की. इसमें राजशाही का छोटा-मोटा सामान, टाइटेनिक जहाज की चाबियां और विंस्टन चर्चिल का हैट भी बेचे गए. महारानी विक्टोरिया के अंत:वस्त्र भी 16,250 पौंड में बेचे गए.
रॉबर्ट्स की आयु इस समय 70 वर्ष से अधिक है और उन्होंने अपना पूरा जीवन दुर्लभ वस्तुओं के संग्रहण में गुजारा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं