श्रीलंका और न्यूजीलैंड (Sri Lanka Vs New Zealand) के बीच टेस्ट सीरीज (SL Vs NZ Galle Test) चल रही है. जिसमें कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. कुछ लोग इस मोमेंट पर खूब हंस रहे हैं. कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने स्वीप करते हुए बॉल को खेला. लेकिन बॉल बल्ले का एज लेते हुए हेलमेंट के अंदर चली गई.
गेंद को पकड़ने के लिए फील्डर उनके पीछे दौड़ पड़े. बोल्ट दूर भागे और बॉल निकालने की कोशिश करने लगे. लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके. श्रीलंका के खिलाड़ी देखते हंसते रहे और फिर खुद ही बॉल को निकाल लिया और माहौल मजाक-मस्ती में बदल गया.
स्पिनर लसिथ एमबुलदेनिया ने बॉल डाली, जिस पर ट्रेंट बोल्ट बड़ा शॉट खेलने में कामयाब नहीं हो पाए और बॉल हलमेट के अंदर चली गई. ये घटना 82वें ओवर में हुई. बोल्ट ने 18 रन की पारी खेली और सुरंगा लकमल की गेंद पर आउट हो गए. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए. श्रीलंका अब तक 2 विकेट खोकर 143 रन बना लिए थे.
राखी पर नहीं जाने दिया मायके तो पत्नी ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, उठाया तमंचा और...
देखें VIDEO:
— Out of Context Cricket (@ooccricket) August 15, 2019
जिसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने वापसी की और 227 रन पर श्रीलंका के 7 विकेट गिरा दिए. आजाद पटेल ने न्यूजीलैंड की तरफ से 5 विकेट लिए. मुंबई में जन्में पटेल ने दूसरी बार पांच विकेट लिये. वह अब तक 76 रन देकर पांच विकेट ले चुके हैं. विकेट से स्पिनरों को मदद मिल रही है. मेंडिस ने अपना दसवां अर्धशतक पूरा करने के बाद चाय के विश्राम से ठीक पहले पटेल की गेंद पर पहली स्लिप में रोस टेलर को कैच दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं