IPL 2021 MI Vs RR: आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (Mumbai Indians Vs Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला खेला गया. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton De Cock) के नाबाद अर्धशतक से मुंबई इंडियन्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट से आसान जीत दर्ज की. मैच में सबेस खास था संजू सैमसन (Sanju Samson) का विकेट. ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की यॉर्कर गेंद को संजू सैमसन (Sanju Samson) खेल नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
राजस्थान रॉयल्स 17 ओवर में दो विकेट खोकर 148 रन बना चुका था. 18वां ओवर ट्रेंट बोल्ट करने आए. उन्होंने संजू सैमसन को यॉर्कर गेंद डाली. जिसको सैमसन खेल नहीं पाए. जैसे ही उन्होंने बल्ला घुमान के लिए उठाया, तो गेंद स्टम्प्स में घुस गई और बोल्ड आउट हो गए.
यहां क्लिक कर देखें पूरा VIDEO
देखें Video:
Trent Boult supremacy pic.twitter.com/AGwJ2Wbllf
— Bharath Tarak (@Bharath__C) April 29, 2021
रॉयल्स की टीम शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों कप्तान संजू सैमसन (42), जोस बटलर (41), शिवम दुबे (35) और यशस्वी जायसवाल (32) की उम्दा पारियों के बावजूद चार विकेट पर 171 रन ही बना सकी. इसके जवाब में मुंबई इंडियन्स ने डिकॉक (50 गेंद में नाबाद 70, छह चौके, दो छक्के) और कृणाल पंड्या (39) के बीच तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की बदौलत नौ गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 172 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया.
मुंबई के छह मैचों में तीन जीत से छह अंक हो गए हैं और टीम चौथे स्थान पर बरकरार है. रॉयल्स की टीम छह मैचों में चार अंक के साथ सातवें स्थान पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं