जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के छात्रों (Jamia Students) के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र आगे आए, जो नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों को जलपान प्रदान करने वाले खालसा एड स्वयंसेवकों का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रदर्शन के बाद जामिया स्टूडेंट्स ने आधी रात को की सड़क की सफाई, जमकर हो रही तारीफ, देखें Video
ट्विटर यूजर @Hussain_Md_ ने 15 सेकंड का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें कई स्वयंसेवकों को राजधानी में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को चाय पिलाते हुए दिखाया गया है. वीडियो शेयर करते हुए हुसैन ने लिखा, "यही कारण है कि लोग इन्हें 'सिंह इज किंग' कहते हैं. यहां सिख भाइयों का एक वीडियो है, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों के लिए इंडिया गेट पर चाय लंगर की व्यवस्था की है, सचमुच हीरोज."
This is why we call Singh is King... Here is video of Sikh brothers who arranged chai langar in India Gate for protestors... Truly Heroes https://t.co/M8UYTQUyBG pic.twitter.com/iaqm81QrP3
— Saddam صدام (@Hussain_Md_) December 16, 2019
बाद में, खालसा एड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने प्रोटेस्ट लोकेशन पर अपने स्वयंसेवकों की तस्वीरें भी साझा कीं. उन्होंने लिखा, "हमारी खालसा एड_इंडिया टीम दिल्ली में प्रदर्शनकारियों को गर्म चाय और नाश्ता परोसती हुई." खालसा एड के फाउंडर और सीईओ रविंदर सिंह ने कहा, ''प्रिय भारत और दिल्ली के सिख... कृपया उन छात्रों के लिए गुरुद्वारों के दरवाजे खोलें जो अधिकारियों द्वारा प्रतिबंध के कारण खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.''
Our @khalsaaid_india team serving hot tea & snacks to the protesters in #Delhi ! #CABProtests #KhalsaAid. pic.twitter.com/I8azEINick
— Khalsa Aid (@Khalsa_Aid) December 16, 2019
इस कार्य से खालसा संगठन ने सभी का दिल जीत लिया. लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दे रहे हैं...
I am proud to be a Sikh
— @singhgagan02 (@singhgagan02) December 16, 2019
well done https://t.co/0elJ4flpjo
Singh is King !!https://t.co/K4M3ToPqNs
— ನಿಸಾರ್ (@mehdi_nisar1) December 16, 2019
@RaviSinghKA Good to see Sikh brothers in solidarity. Grow the karwaan.
— The Leveller (@realfidah) December 16, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं