विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2017

VIDEO: दिन-दहाड़े ग्राहकों को कैसे चूना लगा रहे हैं ये दुकानदार

आपको ऐसे कई दुकानदार दिख जाएंगे जिनके पास ग्राहकों को ठगने के कई तरीके होते हैं. ऐसी ही चीटिंग के एक नहीं बल्‍कि चार-चार वीडियो सामने आए हैं जिनके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे.

VIDEO: दिन-दहाड़े ग्राहकों को कैसे चूना लगा रहे हैं ये दुकानदार
तराजू से छेड़छाड़ कर ग्राहक को बेवकूफ बनाते हैं दुकानदार
नई द‍िल्‍ली:

इसमें कोई दोराय नहीं कि दुनिया बेइमानों से भरी हुई हैं . दूध वाला दूध में पानी मिलाता है, LPG सिलेंडर डिलिवर करने वाला सिलेंडर में कम गैस भरकर देता है, रेस्‍टोरेंट वाले बासी खाना ताजा बताकर बेचता है, दुकानदार सामान कम तोलता है लेकिन पैसे पूरे वसूलता है. आपको ऐसे कई दुकानदार दिख जाएंगे जिनके पास ग्राहकों को ठगने के कई तरीके होते हैं.  ऐसी ही चीटिंग के एक नहीं बल्‍कि चार-चार वीडियो सामने आए हैं जिनके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. 

शॉपिंग करते वक्त आपके साथ हो सकती है ठगी, ऐसे बचें

विक्रम मैया नाम के एक शख्‍स ने एक फेसबुक पोस्‍ट शेयर किया है. इस पोस्‍ट में चार ऐसे वीडियो हैं जिनमें दिखाया गया है कि दुकानदार कैसे आपकी नाक के नीचे आपको ठगते हैं और आपको पता भी नहीं चलता है. पहले वीडियो में एक फल वाला तराजू पर फल रखकर ग्राहक को बेवकूफ बना रहा है:

 

ठगी का 'स्मार्ट' तरीका : नौकरी छोड़ घर बैठे कमा लिए 50 लाख से ज्यादा

दूसरे वीडियो में देख‍िए किस तरह प्‍याज बेचने वाला शख्‍स सामने-सामने प्‍याज की थैली बदल देता है और ग्राहक को पता भी नहीं चलता:



तीसरे वीडियो में एक दूसरा प्‍याज वाला भी कुछ इसी तरह की ठगी कर रहा है:



चौथे वीडियो लगता है किसी राशन की दुकान का है, जहां दुकानदार वेइंग मशीन पर बाट रखकर ग्राहक को कम सामान देकर ज्‍यादा पैसे हड़प रहा है:

 

भले ही ये वीडियो पुराने हों, लेकिन इनसे हमें ये तो पता चलता ही है कि ग्राहक को ठगने के लिए दुकानदारों के पास कैसे-कैसे हथकंडे होते हैं. साथ ही इन वीडियो से हमें सामान खरीदते वक्‍त और ज्‍यादा सावधान रहने की सीख भी मिलती है.

VIDEO: डब्बावालों को लगाया लाखों का चूना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: