पाकिस्तान के शानदार बल्लेबाज शोएब मलिक (Shoaib Malik) अब टी10 लीग का हिस्सा नहीं होंगे. ट्विटर पर इमोशनल पोस्ट लिखकर सोमवार को उन्होंने खुलासा किया. शोएब मलिक टी10 लीग (T10 League) के दूसरे सीजन में पंजाब लीजेंड (Punjab Legends) के साथ खेलने के लिए तैयार थे. लेकिन पत्नी और बेटे के कारण वो नहीं खेल पाएंगे. 29 अक्टूबर को ही शोएब मलिक को बेटा हुआ है जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक (Izhaan Mirza-Malik) है. 12 अप्रैल 2010 को शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से शादी की थी और 29 अक्टूबर 2018 को वो बेटे के पिता बने.
सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, फैन्स ने ली चुटकी, बोले- नामकरण के लिए योगी आदित्यनाथ को बुलाया जाए
उन्होंने टी10 लीग से बाहर होने की खबर सुनाते हुए लिखा- 'मिक्स फीलिंग के साथ बताना चाहूंगा कि मैं पंजाबी लीजेंट्स के साथ टी10 लीग का हिस्सा नहीं रह पाऊंगा, क्योंकि मैं अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहता हूं. ये मेरे के लिए काफी मुश्किल फैसला था. मेरी पत्नी चाहती हैं कि मैं खेलूं. लेकिन पत्नी और बेटे के आगे कुछ नहीं है. उम्मीद है आप सभी समझ सकेंगे.'
सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, #BabyMirzaMalik के आते ही सोशल मीडिया पर मची खलबली
शोएब मलिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के Key-Player हैं. ऐसे में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैच की सीरीज खेलेंगे. रविवार को ही वनडे सीरीज खत्म हुई है. टी-20 सीरीज के बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी. जिसमें शोएब मलिक शामिल नहीं हैं. 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक टी10 क्रिकेट लीग शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी. जिसमें शोएब मलिक हिस्सा नहीं होंगे.
सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, फैन्स ने ली चुटकी, बोले- नामकरण के लिए योगी आदित्यनाथ को बुलाया जाए
उन्होंने टी10 लीग से बाहर होने की खबर सुनाते हुए लिखा- 'मिक्स फीलिंग के साथ बताना चाहूंगा कि मैं पंजाबी लीजेंट्स के साथ टी10 लीग का हिस्सा नहीं रह पाऊंगा, क्योंकि मैं अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहता हूं. ये मेरे के लिए काफी मुश्किल फैसला था. मेरी पत्नी चाहती हैं कि मैं खेलूं. लेकिन पत्नी और बेटे के आगे कुछ नहीं है. उम्मीद है आप सभी समझ सकेंगे.'
सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, #BabyMirzaMalik के आते ही सोशल मीडिया पर मची खलबली
I announce with mixed feelings that I will be not be part of @PunjabiLegends_ #T10League to spend time with my family. This was a tough decision (sp since my wife thinks I should play) but I want to be with my wife and son more than anything else. Hope you all will understand
— Shoaib Malik (@realshoaibmalik) November 12, 2018
शोएब मलिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के Key-Player हैं. ऐसे में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैच की सीरीज खेलेंगे. रविवार को ही वनडे सीरीज खत्म हुई है. टी-20 सीरीज के बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी. जिसमें शोएब मलिक शामिल नहीं हैं. 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक टी10 क्रिकेट लीग शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी. जिसमें शोएब मलिक हिस्सा नहीं होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं