Shikhar Dhawan Inky Pinky Video Viral: क्रिकेट जगत में अपना सिक्का जमा चुके शिखर धवन की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. सोशल मीडिया पर इन दिनों धवन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिखर धवन बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और बड़े ही मजाकिया अंदाज में हारमोनियम बजा रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में 'इंकी पिंकी पोंकी' गाना बज रहा है. इस रील को शिखर धवन ने खुद अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है, जिसे बड़ी संख्या में लोग पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो का कैप्शन बड़ा ही मजेदार है, जिसे देख कर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
शिखर धवन का इंकी पिंकी वीडियो वायरल
क्रिकेटर शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक कॉमेडी वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कारण वो ट्रेंड वेब में शामिल हो गए हैं. इस वीडियो क्लिप में धवन ने बहुत पसंद किया जाने वाला 'इंकी पिंकी पोंकी' ऑडियो का इस्तेमाल किया है. वीडियो में धवन बैठे हुए हैं और हारमोनियम बजा रहे हैं, इसके बैकग्राउंड में इंकी पिंकी पोंकी गाना बज रहा है. यह धुन शाहरुख खान और काजोल की फेमस फिल्म कुछ-कुछ होता है के फेमस गाने 'तुम पास आए' पर बेस्ड है. इस रील के कैप्शन में शिखर धवन मजाकिया अंदाज में लिखते हैं, 'ब्रेन नॉट ब्रेनिंग.'
यहां देखें वीडियो
एक्सप्रेशन्स की हो रही तारीफ
वीडियो को अभी तक 17.9 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर अभी भी कई सारे कमेंट्स आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये अंदाज काफी पसंद आया. वीडियो पर कमेंट कर लोग धवन के फनी अंदाज की तारीफ कर रहे हैं, साथ उनके एक्सप्रेशन्स को देख कुछ लोग तो उनकी तुलना बॉलीवुड स्टार्स से कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं