
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बारिश के बाद हुई शहर की बदहाली पर सवाल किए जाने पर दीक्षित ने पत्रकारों से कहा, "ईश्वर से प्रार्थना कीजिए कि बारिश रुक जाए। मैं इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहती।"
बारिश के बाद हुई शहर की बदहाली पर सवाल किए जाने पर दीक्षित ने पत्रकारों से कहा, "ईश्वर से प्रार्थना कीजिए कि बारिश रुक जाए। मैं इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहती।"
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश ने जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया, तथा नालियों के जाम और सड़कों पर होने वाले जलजमाव से निबटने के नगर निकाय एवं सरकारी प्राधिकरणों की तैयारियों की पोल खोल दी।
दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़कें शहर के कई हिस्सों में सुरंगों में तब्दील हो गईं। शनिवार को हुई बारिश में सड़कों के पानी में डूब जाने के कारण लगभग पूरे शहर से भारी जाम की खबरें आईं।
यहां तक की बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाने के कारण दिल्ली मेट्रो के दो स्टेशनों को भी बंद करना पड़ा, और लगभग यही हाल इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रवेश हॉल का भी रहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं