वाशिंगटन:
राष्ट्रपति बराक ओबामा के चुनाव प्रचार अभियान के लिए धन एकत्र करने वाली शीर्ष भारतीय अमेरिकी शेफाली राजदान दुग्गल को कैलिफोर्निया की सर्वाधिक शक्तिशाली और प्रभावशाली महिला का पुरस्कार प्रदान किया गया है।
40 वर्षीय शेफाली को यह पुरस्कार पिछले सप्ताह उनकी नेतृत्व क्षमता को मान्यता प्रदान करते हुए दिया गया। वह ओबामा की प्रेसीडेंशियल पार्टनर्स टीम की सदस्य होने के साथ ही नेशनल फाइनेंस कमेटी और नार्दर्न कैलिफोर्निया फाइनेंस कमेटी की भी सदस्य हैं।
कार्यस्थलों और समाज में विविधता की वकालत करने वाले गैर सरकारी संगठन नेशनल डायवर्सिटी कौंसिल ने शेफाली को ‘वर्ष 2012 की कैलिफोर्निया की सर्वाधिक प्रभावशाली और शक्तिशाली महिला’ का पुरस्कार देने के लिए चुना था।
मूल रूप से भारतीय शेफाली दो बच्चों की मां हैं और उनका पालन पोषण सिनसिनाती , शिकागो, न्यूयार्क तथा बोस्टन में हुआ है। उन्होंने न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से राजनीतिक संचार में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है और मियामी यूनिवर्सिटी से उन्होंने मास कम्युनिकेशन में बीएस डिग्री ली है।
40 वर्षीय शेफाली को यह पुरस्कार पिछले सप्ताह उनकी नेतृत्व क्षमता को मान्यता प्रदान करते हुए दिया गया। वह ओबामा की प्रेसीडेंशियल पार्टनर्स टीम की सदस्य होने के साथ ही नेशनल फाइनेंस कमेटी और नार्दर्न कैलिफोर्निया फाइनेंस कमेटी की भी सदस्य हैं।
कार्यस्थलों और समाज में विविधता की वकालत करने वाले गैर सरकारी संगठन नेशनल डायवर्सिटी कौंसिल ने शेफाली को ‘वर्ष 2012 की कैलिफोर्निया की सर्वाधिक प्रभावशाली और शक्तिशाली महिला’ का पुरस्कार देने के लिए चुना था।
मूल रूप से भारतीय शेफाली दो बच्चों की मां हैं और उनका पालन पोषण सिनसिनाती , शिकागो, न्यूयार्क तथा बोस्टन में हुआ है। उन्होंने न्यूयार्क यूनिवर्सिटी से राजनीतिक संचार में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की है और मियामी यूनिवर्सिटी से उन्होंने मास कम्युनिकेशन में बीएस डिग्री ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं