विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2017

अपने बच्चे को खोने के बाद इस मां ने की ऐसी हरकत जिसे पढ़ रह जाएंगे हैरान

ह्यूस्टन में डिटेक्टिव्स ने इस बात का खुलासा किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ह्यूस्टन पुलिस चीफ आर्ट एस्केसीडो ने बताया कि पुलिस की सारी थ्योरी सही हैं. इस महिला की मौत हुई है.

अपने बच्चे को खोने के बाद इस मां ने की ऐसी हरकत जिसे पढ़ रह जाएंगे हैरान
खुद के बच्चे को खोया तो दूसरी महिला को मारकर चुरा लिया बच्चा.
नई दिल्ली: एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे. अमेरिका के साउथ टैक्सास में 33 वर्षीय कैरोलीना फ्लोर्स की हत्या कर दी गई और उनकी 6 महीने बच्ची शमाली गायब हो गई है. ह्यूस्टन में डिटेक्टिव्स ने इस बात का खुलासा किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ह्यूस्टन पुलिस चीफ आर्ट एस्केसीडो ने बताया कि पुलिस की सारी थ्योरी सही हैं. इस महिला की मौत हुई है.

मुंह में नोट दबाकर कुछ इस तरह किया अनुष्का शर्मा ने डांस, वीडियो हुआ वायरल

कुछ घंटों बाद खबर आई कि शमाली पास की ही एक बिल्डिंग में मिल गई है और वो बिलकुल ठीक है. 28 साल की एरिका जिसेला मिरांडा एल्वारेज को संदिग्ध बताया है. हत्या और बच्चे को किडनेप करने के लिए उसे हिरासत में ले लिया गया है. 

Viral Video: टूरिस्ट के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए देखिए क्या कर रहे हैं शेर के साथ

एस्केसीडो ने बताया कि मिरांडा का मिसकरेज हुआ था और वो अपने बॉयफ्रेंड से छिपा रही थी. इसलिए उसने कैरोलीना की हत्या की और शमाली को उठाकर ले गई. 

गाड़ी के सामने अचानक आ गया तीन साल का बच्चा, देखें ये शॉकिंग VIDEO

एस्केसीडो ने बोला- ''अब वो मां कभी अपने बच्चे को बड़े होता हुए नहीं देखा पाएगी. कभी उसे चलना नहीं देखा पाएगी. कभी आई लव यू नहीं सुन पाएगी. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि मिरांडा ही मुख्य आरोपी है या कोई और.''पुलिस चीफ एस्केसीडो ने समूदाय के लोगों से बच्ची शमाली की मदद के लिए अपील की है. फिलहाल शमाली पुलिस कस्टडी में है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com