कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक मीम शेयर कर भारतीय जनता पार्टी पर फिर तंज कसा है. उन्होंने मीम में पार्टी के "अच्छे दिन" के नारे को लिया है. आप देख सकते हैं के मीम में चार अलग-अलग तरह के सिरदर्द दिखाए गए हैं और गंभीरता के स्तर को लाल रंग में हाइलाइट किया गया है. "अच्छे दिन" - 2014 में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से पूरे भारत में सत्तारूढ़ दल का नारा रहा है. 2014 में आम चुनाव अभियान के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वाक्यांश का उपयोग करना शुरू कर दिया था.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 27, 2022
थरूर का यह पद भाजपा के 'कांग्रेस मुक्त भारत' के नारे पर कटाक्ष करने के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि अब यह "कांग्रेस युक्त भाजपा" है. उनका यह ट्वीट कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह द्वारा मंगलवार को कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद आया है।
बता दें कि शशि थरूर अक्सर ऐसे अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग करके सुर्खियों में बने रहते हैं, जिनके बाके में कम ही लोग जानते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं