फूड डिलीवरी ऐप (Food delivery app) जोमैटो (Zomato) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. सोशल मीडिया पर जब भी कोई मुद्दा चर्चा में आता है, तो इस कंपनी की तरप से भी जरूर प्रतिक्रिया आती है. कल यानी 25 फरवरी को बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपना 40वां जन्मददिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर जोमैटो ने भी शाहिद कपूर के बर्थडे (Shahid Kapoor Birthday) पर उनकी पॉप्युलर फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) का एक सीन शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इतना ही नहीं, जोमैटो ने कबीर सिंह के इस सीन को एक नया ट्विस्ट देते हुए शेयर किया.
Happy birthday Shahid Kapoor. This is all of us when someone touches the food that we ordered. pic.twitter.com/hgVOxyXhpw
— zomato (@zomato) February 25, 2021
फिल्म कबीर सिंह के इस सीन को शेयर करते हुए जोमैटो ने लिखा- हैप्पी बर्थडे शाहिद कपूर.हम सभी ऐसा करते हैं जब कोई हमारे ऑर्डर किए खाने को छू लेता है. जोमैटो के इस पोस्ट पर अबतक 2 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. ससे भी बड़ी खास बात यह है कि इस पोस्ट को शाहिद कपूर ने भी शेयर किया है और मजेदार सा रिएक्शन दिया है. शाहिद ने रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘हाहाहा, मजा आ गया.'
Hahaha love it. https://t.co/nW5hHE2arq
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) February 26, 2021
जोमैटो के इस पोस्ट के वायरल होने के बाद अब लोग इस पर अपनी मजेदार कमेंट्स और मीम्स शेयर कर रहे हैं. आइए एत नजर डालते हैं उन मीम्स और जोक्स पर....
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं