पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अजीबोगरीब स्टेटमेंट्स देकर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने भारत और पीएम मोदी (PM Modi) के लिए फालतू की बातें कीं, उनके इस स्टेटमेंट की खूब आलोचना हुई. अब जब उनसे पूछा गया कि अगर उन पर बायोपिक (Shahid Afridi Biopic) बने तो स्क्रीन पर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के तौर पर किसको देखना चाहेंगे. अफरीदी ने कहा कि इंग्लिश में बनने वाली बायोपिक में उनकी भूमिका टॉम क्रूज (Tom Cruise) निभाएं जबकि फिल्म के उर्दू वर्जन में आमिर खान (Aamir Khan) उनका किरदार निभाएं. भारतीय को ये बात हजम नहीं हुई. भारतीय हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए और उनको बुरी तरह ट्रोल कर दिया.
भारतीय ट्विटर यूजर्स ने शाहिद अफरीदी को आड़े हाथों लिया. एक भारतीय यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान को दो बार भी बेच दोगे तब भी आमिर खान की फीस नहीं दे पाओगे.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'टॉम क्रूज को फिल्म कराने के लिए पाकिस्तान भी बेचना पड़ जाए तब भी कम है.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'फिल्म के पहले सीन होगा कि शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी करने उतरे और पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए. आखिरी सीन में भी शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी करने उतरे और जीरो पर आउट हो गए. फिल्म खत्म...' ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं.
Shahid Afridi : if a movie is made on me, I want "TOM CRUISE" to play my role
— Nilesh (@11scarsmusic) May 17, 2020
Tom Cruise: pic.twitter.com/8Gz1WaPo4E
who will finance? Tom Cruise will work for free
— MZI (@ShaeQ) May 16, 2020
Pakistan ko do baar bech bhi dega toh Amir Khan ki aadhi fees nahi de payega!
— Untiring Indian (@UntiringI) May 16, 2020
The first scene of the film would be afridi plays first ball & gets out for a duck
— ChakrabortySid (@chakravarty_sid) May 16, 2020
The last scene of the film would be afridi plays first ball & he gets out for a duck
Tom cruise will charge the GDP of Pakistan.
— Angad Iyer (@AnandHumor) May 16, 2020
Kitna bacha hai bajwa ke Gullak mein.
Tom cruise as Afridi
— Afreen Ansari (@afreen4india) May 16, 2020
पीएम मोदी के लिए उगला जहर... भारतीय क्रिकेटर्स ने जमकर लगाई लताड़
अफरीदी ने हाल ही में पीओके के एक इलाके का दौरा किया, जहां वह कुछ सैनिकों और लोगों के बीच भाषणबाजी करते दिखाई पड़ रहे हैं. क्रिकेटर ने पीएम मोदी और भारत के लिए ऐसा जहर उगला, जिसकी भारत में खूब आलोचना हो रही है. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अफरीदी (Shahid Afridi) को लताड़ा. शिखर धवन और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी अफरीदी के कमेंट पर रिएक्शन देकर उनकी बोलती बंद की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं