विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2011

ऑस्ट्रेलिया : छह में से एक छात्रा का यौन उत्पीड़न

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में छात्रों के एक शीर्ष निकाय ने एक सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार छह में से एक छात्रा यौन उत्पीड़न का शिकार हुई है। नेशनल यूनियन ऑफ स्टूडेंट्स की ओर से जारी ताजा सर्वेक्षण लेट्स टॉक एबाउट इट में 1500 महिलाओं का सर्वेक्षण किया गया और पाया गया कि 17 प्रतिशत को बलात्कार से गुजरना पड़ा, 12 प्रतिशत के साथ बलात्कार की कोशिश की गई जबकि 11 प्रतिशत का कहना है कि उसे लिंग प्रवेश की हद तक यौन उत्पीड़न झेलना पड़ा। सर्वेक्षण के आलोक में ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों ने महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए प्रयास दोगुने करने का वादा किया है। सर्वेक्षण के अनुसार 67 प्रतिशत महिलाओं को अवांछित यौन स्थितियों से गुजरना पड़ा है और उनमें से महज तीन प्रतिशत ने इसकी सूचना अपने विश्वविद्यालय को दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, छात्रा, यौन, उत्पीड़न