यह ख़बर 08 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सात हजार किलो का लड्डू बना रहा है हलवाई

खास बातें

  • यहां का एक हलवाई विश्व का सबसे ‘वजनदार’ लड्डू बनाने और तीसरी बार गिनीज विश्व रिकार्ड में प्रवेश पाने के लिए प्रयास कर रह रहा है।
राजमुंदरी:

यहां का एक हलवाई विश्व का सबसे ‘वजनदार’ लड्डू बनाने और तीसरी बार गिनीज विश्व रिकार्ड में प्रवेश पाने के लिए प्रयास कर रह रहा है।

आंध्र प्रदेश में पूर्वी गोदावरी जिले के राजमुंदरी में पुष्कर घाट पर राजमुंदरी गणेश उत्सव कमेटी (आरजीयूसी) द्वारा आयोजित विनायक चतुर्थी महोत्सव के लिए 7,000 किलोग्राम का एक लड्डू तैयार किया जा रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दो बार गिनीज रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके जिले के तपेश्वरम के श्री भक्तनजनेया स्वीटस के मालिक एस वेंकटेश्वर राव ने बताया कि आरजीयूसी द्वारा आदेश दिए जाने के बाद हम लोग 7,000 किलोग्राम का एक लड्डू बना रहे हैं। यह सोमवार सुबह दस बजे प्रबंधकों को सौंप दिया जाएगा।