सेल्फी स्टिक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
न्यूयॉर्क:
कुछ घटनाओं को लेकर 'सेल्फी स्टिक' की भले ही आलोचना हो रही है, लेकिन मैसाचुसेट्स में यह स्टिक एक डूब रही लड़की की जान बचाने में बेहद मददगार साबित हुई। टेक्सास की एरिन जॉन्स (16) मैसाचुसेट्स के नानटुककेट में तैर रही थी। समुद्र में वह एक सेल्फी स्टिक की सहायता से परिवार के साथ छुट्टियों के आनंद को फिल्मा रही थी। अचानक एक तेज लहर ने उसे गहरे पानी में खींच लिया।
समाचार चैनल एबीसी न्यूज से उसने कहा, 'मैंने ढेर सारा पानी पी लिया था और मैं सांस नहीं ले पा रही थी।' उसके पिता डेरिक जॉन्स ने सेल्फी स्टिक के दूसरे हिस्से को पकड़ा और पानी से बाहर निकलने में उसकी मदद की। लेकिन एक तेज लहर के कारण यह प्रयास करते वह खुद पानी में खिंचे चले गए।
लाइफगार्ड व तट पर मौजूद लोग उसके पिता की सहायता करने पहुंचे। स्थानीय मीडिया ने डेरिक के हवाले से कहा, 'मैंने मरींस के साथ विदेशों में कई जगह यात्रा की है, लेकिन ऐसा डर पहली बार महसूस हुआ। मैं लगभग बेहोश हो चुका था और जब मुझे ट्रक पर लादा जा रहा था, उस समय बचावकर्मी कह रहे थे कि मेरा ऑक्सीजन लेवल बेहद कम हो चुका है।'
समाचार चैनल एबीसी न्यूज से उसने कहा, 'मैंने ढेर सारा पानी पी लिया था और मैं सांस नहीं ले पा रही थी।' उसके पिता डेरिक जॉन्स ने सेल्फी स्टिक के दूसरे हिस्से को पकड़ा और पानी से बाहर निकलने में उसकी मदद की। लेकिन एक तेज लहर के कारण यह प्रयास करते वह खुद पानी में खिंचे चले गए।
लाइफगार्ड व तट पर मौजूद लोग उसके पिता की सहायता करने पहुंचे। स्थानीय मीडिया ने डेरिक के हवाले से कहा, 'मैंने मरींस के साथ विदेशों में कई जगह यात्रा की है, लेकिन ऐसा डर पहली बार महसूस हुआ। मैं लगभग बेहोश हो चुका था और जब मुझे ट्रक पर लादा जा रहा था, उस समय बचावकर्मी कह रहे थे कि मेरा ऑक्सीजन लेवल बेहद कम हो चुका है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सेल्फी स्टिक, मैसाचुसेट्स, एरिन जॉन्स, सेल्फी स्टिक ने बचाई जान, Selfie Stick, Selfie Stick Save Girl's Life, Massachusetts