Kohli Gambhir Fight: अभी हाल ही में देश के दो क्रिकेटरों ने आपस में लड़ाई कर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई जो़रदार झड़प के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार आ गई हैं. लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर इस लड़ाई की फोटो और वीडियो शेयर किए गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे से भिड़ गए थे. ये लड़ाई इतनी ज़्यादा बढ़ गई कि अब यूपी पुलिस को इसमें आना पड़ा. यूपी पुलिस (UP Police Viral Tweet on Kohli-Gambhir Fight) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए कुछ ऐसा लिखा कि ये ट्वीट भी वायरल हो गया.
ट्वीट देखें
बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं।
— UP POLICE (@Uppolice) May 2, 2023
किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें। #DialUP112 pic.twitter.com/5R8Zuqdlt6
ट्वीट में यूपी पुलिस ने विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई को ध्यान में रखते हुए एक फनी कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में लिखा है- बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं। किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें.
हालांकि, इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में एक शानदार कैप्शन भी देखने को मिल रहा है. कैप्शन में लिखा है- कोई भी मसला हमारे लिए 'विराट' और 'गंभीर' नहीं. किसी भी आकस्मिक परिस्थि में तुंरत 112 डायल करें.
करीब 15 लाख लोगों द्वारा देखी और 41 हजार लोगों द्वारा लाइक की गयी इस पोस्ट के साथ, इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच सोमवार को मुकाबले के बाद गौतम गम्भीर और विराट कोहली के बीच हुई तीखी बहस-मुबाहिसे की घटना की तस्वीर भी डाली गई है.
गौरतलब है कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल की लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच मुकाबला हुआ था. इस दौरान बेंगलूर के खिलाड़ी विराट कोहली और सुपरजायंट्स के नवीन उल हक के बीच मैदान पर कहासुनी हुई थी. मैच खत्म होने के बाद सुपरजायंट्स के मेंटॅर गौतम गम्भीर और कोहली के बीच भी तीखी झड़प हो गयी. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर आ गई. इस मामले में कोहली और गम्भीर पर पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.
इस वीडियो को भी देखें- कैसा है पत्रकार के हाथ का बना पोहा? Reporter Special Poha तो गर्दा है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं