
एक शख्स ने कबाड़ से घर में बनाया iPhone 6s मोबाइल फोन.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कबाड़ से iPhone 6s बनाकर तरीका यूट्यूब पर अपलोड किया
महज 300 डॉलर के खर्च में बनकर तैयार हो गया iPhone 6s
बिल्कुल iPhone 6s की तरह काम करता है मोबाइल फोन
गूगल में नौकरी कर चुके एलन ने बताया कि वे चाहते हैं कि हर कोई iPhone 6s रखे. इसी बात को ध्यान में रखकर उन्होंने अपना नया आविष्कार किया है. वे यू्ट्यूब पर कबाड़ से iPhone 6s बनाने का तरीका बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि कबाड़ से करीब 300 डॉलर में iPhone 6s बनाया जा सकता है.
मालूम हो कि ऐप्पल मार्केट में आईफोन 7एस और 7एस प्लस लांच कर चुकी है. आईफोन 6एस और 6एस प्लस के सभी 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी के वैरिएंट्स में मार्केट में उपलब्ध है. फिलहाल भारतीय बाजार में iPhone 6s की कीमत 30 से 40 हजार रुपए है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं