
Toll Plaza Ka Gate Uthwa Mahila Ka Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई मजेदार वीडियो वायरल होता रहता है. हाल ही में एक ऐसा ही अनोखा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्कूटी सवार महिला ने टोल प्लाजा पर कुछ ऐसा किया कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. इंटरनेट पर यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं.
क्या है वायरल वीडियो में? (Toll Plaza Viral Video)
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी पर सवार एक महिला टोल प्लाजा पर पहुंचती है. आमतौर पर टोल गेट तब खुलता है जब टोल टैक्स का भुगतान किया जाता है या ऑटोमैटिक सिस्टम उसे उठाता है, लेकिन इस महिला के पीछे बैठे लड़के ने इंतजार करने के बजाय खुद ही बैरियर को हाथ से उठा दिया और फिर महिला फर्राटे से लड़के को स्कूटी में बिठाकर आगे बढ़ गई. महिला की इस हरकत को देखकर टोल प्लाजा के कर्मचारी और वहां खड़े लोग भी हैरान रह गए.
यहां देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं (Scooty Rider Viral Video)
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, मैडम के पास टाइम नहीं है, टोल सिस्टम उनके लिए बहुत स्लो है. दूसरे ने कहा, अब यही नई स्कीम है क्या? खुद ही गेट खोलो और निकल जाओ. कुछ यूजर्स ने इसे 'स्वागत नहीं करोगे' मूमेंट बताया, तो कुछ ने इसे आम आदमी की झल्लाहट का उदाहरण करार दिया.
क्या यह सही तरीका है? (Woman Opens Toll Plaza Gate with Her Own Hands)
हालांकि यह घटना मजाकिया लग सकती है, लेकिन टोल प्लाजा पर बिना परमिशन खुद से बैरियर उठाना नियमों का उल्लंघन माना जाता है. टोल प्लाजा पर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए नियम बनाए जाते हैं और इस तरह की हरकतों से वहां कार्यरत कर्मचारियों को परेशानी हो सकती है. इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि इंटरनेट पर किसी भी अनोखी या मजेदार घटना को वायरल होने में देर नहीं लगती. यह वीडियो न सिर्फ लोगों को हंसी का डोज दे रहा है, बल्कि यह भी दिखा रहा है कि कई बार लोग धैर्य रखने के बजाय खुद ही समाधान निकाल लेते हैं. भले ही वो नियमों के खिलाफ ही क्यों न हो.
ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं