विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2015

वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, समुद्र में समा जाएगी धरती

वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, समुद्र में समा जाएगी धरती
प्रतीकात्मक तस्वीर
लंदन: पृथ्वी की महाद्वीपीय परत, जिस पर हम रहते हैं, वह पतली होती जा रही है और वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि यह दो अरब साल में पूरी तरह गायब हो सकती है और धरती पर पूरी तरह पानी पानी हो सकता है।

'न्यू साइंटिस्ट' की खबर के अनुसार एक नए आकलन में बताया गया है कि पृथ्वी की महाद्वीपीय परत क्षीण होती जा रही है और क्षरण की यही रफ्तार जारी रही तो धरती समुद्र में समा सकती है।

ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के ब्रूनो धुइमे और उनके साथियों ने दुनिया भर की 13,000 चट्टानों के नमूनों की माप की तुलना कर धरती की परत के इतिहास की कड़ियां जोड़ीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पृथ्वी, वैज्ञानिक, न्यू साइंटिस्ट, यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल, समुद्र, Earth, Scientist, University Of Cristal