विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2017

ब्रह्मांड में कैसे फैला प्रकाश? उठा रहस्य से पर्दा

अमेरिका में आयोवा विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने ये दावा किया है.

ब्रह्मांड में कैसे फैला प्रकाश? उठा रहस्य से पर्दा
फाइल फोटो
नई दिल्ली: वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड के अंधकार युग से निकलकर मौजूदा समय के प्रकाशमान युग में आने के पीछे के रहस्य से पर्दा हटाया है. अमेरिका में आयोवा विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं का विचार है कि आकाशगंगा के भीतर ब्लैक होल ऐसी प्रचंड हवाएं पैदा करता है जो आकाशगंगा में छेद करनेवाले पदार्थों को बाहर निकाल देती हैं जिससे प्रकाश को बाहर निकलने का रास्ता मिल जाता है. बिग बैंग के शीघ्र बाद ही ब्रह्मांड में पूरी तरह अंधेरा छा गया था. इस घटना की वजह से ऐसे कॉस्मोज का निर्माण हुआ जो काफी गर्म थे और भारी गैस की परतवाले थे जिससे प्रकाश बाहर नहीं निकल पा रहा था.

पढ़ेें : आकाश में नासा करेगा एक करिश्मा, रॉकेटों से चमकते कृत्रिम बादल बनाने की तैयारी

बिग बैंग के करीब एक करोड़ वर्ष बाद ब्रह्मांड फैला और ज्यादा पारदर्शी बना. इसके बाद यह आकाशगंगा, ग्रह, तारों और अन्य चीजों से भर गया, जिनसे प्रकाश निकलता थी. एक अन्य अध्ययन के मुताबिक आकाशगंगा के केंद्र में रहनेवाले ब्लैकहोल इतनी तेजी से पदार्थों को बाहर निकालते हैं कि इससे निकला हुआ पदार्थ वातावरण को भेदकर प्रकाश को बाहर निकलने देता है.

वीडियो : अंतरिक्ष में भारत ने रचा इतिहास
अनुसंधानकर्ता निकटतम आकाशगंगा का अध्ययन करते हुए इस नई थ्योरी पर पहुंचे हैं. इस आकाशगंगा से पाराबैंगनी प्रकाश बाहर निकल रहा है. विश्वविद्यालय में भौतिकी एवं अंतरिक्षविज्ञान विभाग के प्रोफेसर फिली कारेट ने कहा, 'इस अध्ययन से बहुत ही चमकीले एक्स-रे स्रोत की उपस्थिति का पता चला है जो संभवत: ब्लैक होल के आकार को बढ़ा रही है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com