दिमागी तौर पर बीमार बताए जा रहे एक व्यक्ति की ऊट-पटांग हरकतों से परेशान होकर पहले तो मुहल्ले वालों ने खुद पीटा और फिर पुलिस को बुला लिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सतना:
मध्य प्रदेश के सतना में एक व्यक्ति की सरेआम पिटाई करने के मामले में सतना कोतवाली के प्रभारी और उनके सहयोगी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। दिमागी तौर पर बीमार बताए जा रहे एक व्यक्ति की ऊट-पटांग हरकतों से परेशान होकर पहले तो मुहल्ले वालों ने खुद पीटा और फिर पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने भी संवेदनशीलता के साथ मामले को हैंडल करने की बजाय अपना असली रंग दिखाया और उस व्यक्ति को पीट−पीटकर लहू−लुहान कर दिया। बाद में उसके हाथ−पैर बांधकर उसे घसीटते हुए वो वैन तक ले गई जब मामले ने तूल पकड़ा तो मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने पुलिसवालों पर कार्रवाई के आदेश दिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एमपी, सतना, पुलिस, पीटा