सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला सफाईकर्मी (sanitary worker) अपने बच्चे को पीछे पीछ पर बांधकर सड़क की सफाई करती दिख रही है. वीडियो ओडिशा (Odisha) के मयूरभंज (Mayurbhanj) जिले का है. इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी है. जहां कुछ यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में मां और बच्चे के लिए अपनी चिंता जाहिर की और उनकी स्थिति के प्रति सहानुभूति व्यक्त की, वहीं कुछ लोग चाहते थे कि लोग कामकाजी मां की पसंद को स्वीकार करें.
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो में, एक महिला को अपने बच्चे को पीथे बांधे हुए ओडिशा की सड़कों की सफाई करते देखा जा सकता है. वीडियो 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और बहुत से लोगों ने रीट्वीट और कमेंट्स भी किए हैं.
देखें Video:
#WATCH | Odisha: A lady sweeper, Laxmi cleans the road in Mayurbhanj district with her baby tied to her back. pic.twitter.com/g7rs3YMlFn
— ANI (@ANI) May 29, 2022
वीडियो ने सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू कर दी है. कुछ यूजर्स ने मां और बच्चे के प्रति सहानुभूति जताई और चाहते थे कि सरकार इनके लिए कुछ करे. दूसरों ने हर संभव तरीके से काम करके परिवार को चलाने के लिए महिला की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की.
इस बीच, एक ट्विटर यूजर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न की अपने बच्चे के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की और सभी से एक कामकाजी मां की पसंद को स्वीकार करने का अनुरोध किया है.
देखें VIDEO : माउंट एवरेस्ट फतह कर वायु सेना के विंग कमांडर ने गाया राष्ट्र गान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं