दुनिया के दूसरे कोने अमेरिका में पिछले कई दिनों से लगातार जारी एएलएस आइस बकेट चैलेंज आखिरकार सात समुंदर पार कर भारत पहुंच गया है, जहां इसे कबूल करने वाली शुरुआती हस्तियों में लोकप्रिय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु तथा प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलेर मेहंदी शामिल हैं, जिन्होंने अपने-अपने वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइटों पर अपलोड किए हैं।
दरअसल, यह चैलेंज मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी 'एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस' (एएलएस) के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए शुरू किया गया था, जिसके तहत हस्ती को अपने सिर पर बर्फीला पानी डालना होता है, और वह अपने बाद तीन और लोगों को चुनौती स्वीकार करने के लिए कह सकता है, जिनके पास इसे पूरा करने के लिए 24 घंटे का वक्त होता है, वरना उन्हें न्यूरोडीजेनेरेटिव डिसऑर्डर से जूझ रहे लोगों की मदद कर रही किसी चैरिटी को कम से कम 100 अमेरिकी डॉलर का दान देना पड़ता है। एएलएस एसोसिएशन के अनुसार इस बीमारी की वजह से हर 90 मिनट में एक अमेरिकी की मौत हो जाती है। यह बीमारी 40 से 70 साल के लोगों को होती है।
वैसे पहले आपको यह बता दें कि यह आइस बकेट चैलेंज पिछले काफी दिनों से लगातार रफ्तार पकड़ रहा है, जिसे अब तक फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के भारतवंशी सीईओ सत्या नडेला, माइक्रोसॉफ्ट के ही संस्थापकों में से एक बिल गेट्स, प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर, टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक, पॉप गायिका लेडी गागा, गायक जस्टिन बीबर, फुटबॉलर क्रिश्चियानो रोनाल्डो आदि स्वीकार कर चुके हैं।
अब बात करते हैं, भारतीय हस्तियों की। सबसे पहले सानिया मिर्जा ने टेनिस कोर्ट में खड़े होकर चैलेंज स्वीकार करने का अपना एक वीडियो अपलोड किया, जिसके बाद प्रशंसकों ने शिकायत की कि उनके सिर पर बर्फ के टुकड़ों को पलटा था, और उसमें पानी था ही नहीं, इसलिए सानिया ने अपना दूसरा वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह एक बाथटब में खड़ी हैं, और इसमें उनके सिर पर बर्फीले पानी से भरी पूरी बाल्टी पलटी गई।
सानिया मिर्जा ने अपने बाद इस चुनौती के लिए टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति, फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख, क्रिकेटर युवराज सिंह तथा अपनी बहन अनम मिर्जा के नाम लिए, जिनमें से रितेश देशमुख ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने साथियों से अपने सिर पर बर्फीले पानी से भरी बाल्टी पलटने के लिए कहा, तथा अपने बाद फिल्म अभिनेताओं अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, पुलकित सम्राट तथा आशीष चौधरी को चुनौती दी। इसके बाद अभिषेक बच्चन ने भी अपना वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह अपने घर में बाथटब में खड़े अपने सिर पर बर्फीला पानी डालते दिखाई दे रहे हैं। अभिषेक के अलावा अक्षय कुमार तथा पुलकित सम्राट ने भी ट्विटर पर इस चैलेंज को स्वीकार करने की घोषणा कर दी है।
इस बीच, अपनी एक मित्र के कहने पर फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी इस चैलेंज को स्वीकार कर अपना एक वीडियो अपलोड किया है, और अपने बाद के लिए फैशन डिज़ाइनर रॉकी एस तथा अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के व्यवसायी पति राज कुंद्रा को एएलएस आइस बकेट चैलेंज दिया है।
उधर, प्रसिद्ध पंजाबी पॉप गायक दलेर मेहंदी ने वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने अपने सिर पर बर्फीला पानी डालने से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान तथा प्रियंका चोपड़ा को यह चुनौती दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं