विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2017

सानिया मिर्जा के बचपन की हेयरस्टाइल जिस पर वह वापस लौट सकती हैं...सच में!

सानिया मिर्जा के बचपन की हेयरस्टाइल जिस पर वह वापस लौट सकती हैं...सच में!
सानिया मिर्ज़ा इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं
भारतीय टेनिस जगत की सुपरस्टार कहलाई जाने वाली सानिया मिर्ज़ा गुरुवार सुबह से ट्रेंड कर रही हैं. वजह - कोई मैच नहीं हैं बल्कि उनकी एक तस्वीर है जो बहुत...बहुत...बहुत पुरानी है. बुधवार रात को सानिया ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की जो कि वाकई में बहुत क्यूट है लेकिन तस्वीर में सबसे ज्यादा ध्यान उनकी हेयरस्टाइल पर जाता है. सानिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा भी है कि 'इस हेयर स्टाइल पर दोबारा जाने की सोच रही हूं. इसमें सचमुच एक स्वैग है.'

इसमें कोई शक नहीं कि इस तस्वीर में सानिया की हेयरस्टाइल सादगी भरी है लेकिन इसके बावजूद उसमें कुछ बात नज़र आ रही है. तस्वीर को जब से शेयर किया गया उसे 28 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं. जहां तक सानिया के हेयर स्टाइल बदलने की बात है तो इस पर भी नेटीज़न अपने अपने विचार रख रहे हैं. किसी ने लिखा 'हां अगले विमंबलडन से पहले बाल कटवा लो' तो किसी और ने लिखा है 'दंगल की लड़कियों की तरह आप भी कर लें.'
 
 

#TB thinking of going back to this hair style it's got some real swag to it Photo finding credit - @naazaoosman

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on

 

गौरतलब है कि सानिया ने पहली बार इंस्टाग्राम पर कोई पुरानी तस्वीर शेयर नहीं की है. पिछले साल जून में उन्होंने अपनी बहन अनम मिर्ज़ा की एक तस्वीर शेयर की थी जिसे अभी तक 37 हज़ार लाइक मिल चुके हैं.
 
 

#Throwback to when me and @anammirzaak had actual swag #Ilookexactlythesame #istillfeelsheisthatsmall

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on

 
सानिया की इस हेयरस्टाइल के बारे में आपका क्या कहना है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सानिया मिर्जा, Sania Mirza, इंस्टाग्राम, Instagram, भारतीय टेनिस खिलाड़ी, Indian Tennis Player
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com